Home सुर्खियां Congress Leader Netta D’Souza Spits on Policemens Video Viral on Social Media...

Congress Leader Netta D’Souza Spits on Policemens Video Viral on Social Media |

नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जी हां आज हम बात करने वाले है कांग्रेस नेता नेटा डिसूजा ने पुलिसकर्मियों पर थूका (Congress Leader Netta D’Souza spits on Policemens Viral Video) के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है वायुसेना, जलसेना, थल सेना के साथ मिलकर केंद्र सरकार ने अग्नीपथ योजना की घोषणा की थी, जिसका देश के कई अलग-अलग राज्यों में विरोध किया जा रहा है, पहले विरोध में केवल युवा थे, लेकिन अब इसमें राजनीतिक पार्टी भी मिल गई है, और कांग्रेस पार्टी का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जिसमें कांग्रेस नेता ने ऐसी घटिया हरकत की जिसकी वजह से अब कांग्रेस पार्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Maldives Yoga Day (Yoga Diwas) Celebrations Attacked Updates | इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मालदीव में योग कार्यक्रम में लोगो पर किया हमला, देखिये वीडियो

Congress Leader Netta D'Souza Spits on Policemen's Video Viral on Social Media | कांग्रेस नेता नेटा डिसूजा ने पुलिसकर्मियों पर थूका वीडियो हुआ वायरल, Watch Netta D'Souza Spits Video
Netta D’Souza Spits on Policemen’s Video

Congress Leader Netta D’Souza Spits on Policemens Video Viral on Social Media

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कीनेट्टा डिसूजा ने अग्निपथ प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस कर्मियों पर थूक रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने Netta D’Souza spits on Policemens को शेयर किया है, इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी और नेहा डिसूजा की काफी बदनामी हो रही है।

Netta D’Souza Spits on Policemen’s Video

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वीडियो को शेयर करते हुए अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखते हैं ‘क्या विडम्बना है… एक तरफ ये बदतमीज औरत अग्निवीरों की फिक्र करने का नाटक कर रही है तो दूसरी तरफ वर्दी में हमारे जवानों पर थूक रही है!!’

Congress Leader Netta D’Souza spits on Policemens वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभी तक पार्टी की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन आप लोग ट्विटर पर सवाल करने लगे हैं कि पार्टी उन्हें निलंबित करेगी या फिर नहीं और वही कई नेटा डिसूजा इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे है। इस पुरे विवाद पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। वायरल खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Rashmirekha Ojha Odia Actress Suicide or Murder? | उड़िया एक्ट्रेस रश्मि रेखा ओझा की मौत पंखे से लटका मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here