Home सुर्खियां Communal Voilence In Rajasthan News Update | नोहर के VHP नेता सतवीर...

Communal Voilence In Rajasthan News Update | नोहर के VHP नेता सतवीर सहारण को बैहरामी से पीटा गंभीर रूप से घायल!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Communal Voilence In Rajasthan के बारे में, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में के नोहर में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब नोहर के VHP नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने बैहरामी से पीटा और उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। तो चलिए जानते है आखिरकार क्यों VHP नेता सतवीर सहारण के साथ मार पिटाई की गई और अपराधी कौन थे ?

Communal Violence In Rajasthan News Update | Nohar's VHP leader Satveer Saharan was brutally thrashed and seriously injured! | नोहर के VHP नेता सतवीर सहारण को बैहरामी से पीटा गंभीर रूप से घायल!

Communal Voilence In Rajasthan News Update

इस पूरी घटना के सामने आने के बाद  विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में समेत कई हिंदू संगठन आक्रोश में आ गए है, जिसके चलते चक्का जाम कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज जब नोहर में एक महिला और व्यक्ति ने सतवीर से कहा कि मंदिर के सामने कुछ युवक बैठे रहते हैं और अक्सर वहां की महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसके बाद VHP नेता सतवीर सहारण उन युवकों से पूछताछ करने पहुंचे। इसी दौरान दोनों के बिच झड़प हो गई औरयुवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर पर वार कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर दिया।

नोहर के VHP नेता सतवीर सहारण को बैहरामी से पीटा गंभीर रूप से घायल!

इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोहर रावतसर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, और मौजूदा सरकार यानी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसी दौरान वहां पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हनुमानगढ़ से जिला कलेक्टर व एसपी पहुंचे। जिसके बाद लोगो ने मांग की आरोपी जो भी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तार की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा की इस पूरे विवाद में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चूका है, अन्य अपराधियों की खोज की जा रही है।

अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक आशीष पारेख का कहना है कि राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में इस प्रकार की कई घटनाएं हो रही है, जो कि इस ओर इशारा करता है कि गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीतियों के चलते यह सब हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है की अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती तो सरकार इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। भले ही उन्हें पूरा राजस्थान क्यों ना बंद करवाना पड़े करेंगे। राजस्थान में हो रही इस प्रकार की लगातार घटनाओं पर आपकी क्या राय है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here