Home सुर्खियां Virendra Swaroop Education Center School Viral Video: कक्षा 3 के छात्र ने...

Virendra Swaroop Education Center School Viral Video: कक्षा 3 के छात्र ने स्कूल बिल्डिंग से लगाई छलांग, गंभीर चोटे आई !

नमस्कार दोस्तों, कानपुर के एक स्कूल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कानपुर के किदवई नगर इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्रों ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। स्कूल का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि बच्चा रेलिंग पर खड़ा होता है और वहां से सीधे छलांग लगा देता है। स्कूल बिल्डिंग से कूदने के बाद बच्चे के चेहरे और पैरों में गंभीर चोट आई है, बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Jaguar Car Rams Into Crowd in Ahmedabad Gujarat: अहमदाबाद में जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत:15 लोग घायल!

Class 3 students of Virendra Swaroop Education Center School in Kidwai Nagar, Kanpur jumped from the first floor of the school, CCTV footage video surfaced | कक्षा 3 के छात्र ने स्कूल बिल्डिंग से लगाई छलांग, गंभीर चोटे आई !

Class 3 Student Jumped From School Building Shocking Video Surfaced

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किदवई नगर में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर (Virendra Swaroop Education Center) का है। जांच में सामने आया है की बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले छात्र की उम्र मात्र 8 वर्ष है, और वह तीसरी कक्षा में पड़ता है। यह हैरान करने वाली घटना बुधवार की बताई जा रही है। दोपहर की तकरीबन 1:00 बजे की जब बच्चा स्कूल की पहली मंजिल पर खड़ा हुआ था और वहां से नीचे स्केटिंग कर रहे बच्चों को देख रहा था।

Youth Dies due To Electrocution in Rohini Sector-19 GYM: रोहिणी में जिम के अंदर ट्रेडमिल में अचानक करंट लगने से युवक की मौत!

Virendra Swaroop Education Center School Viral Video | सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

इसी दौरान बच्चा उत्सुकता में रेलिंग पर चढ़ जाता है, और रेलिंग से पलटकर नीचे गिर जाता है। जब तक आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते तब तक बच्चा नीचे गिर चुका होता है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बच्चे की दांत पूरी तरह से टूट चुके हैं, बच्चों के चेहरे पर और पांव पर गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर (Virendra Swaroop Education Center)  अफरा तफरी का माहौल बन गया, 8 साल के मासूम बच्चे को तुरंत इलाज के लिए हस्पतले जाया गया।

सुपर हीरो पर बनी फिल्म कृष से प्रेरित होकर लगाई छलांग

शुरुआती जांच में पाया गया है की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करता है, स्कूल की पहली मंडल से छलांग लगाने वाला छात्र ऋतिक रोशन की फिल्म कृष से प्रेरित था और इसी वजह से उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई।  हालांकि अभी तक बच्चे के परिजनों ने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं।

Case of Cruelty on Dogs in Gorakhpur UP: व्यापारी ने 6 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, फिर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here