नमस्कार दोस्तों, बारहवीं कक्षा के नतीजे आने के बाद बच्चों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों की आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ रही है जो दिल दहला देने वाली है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में फेल हो जाने के कारण सीआईएसएफ जवान के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि यह घटना बिहार के नालंदा जिले के हिलसा के खोरमपुर मोहल्ले की है। मृतक भोनू पासवान का 17 वर्षीय बेटा सूरज कुमार है। तो चलिए विस्तार में पूरी खबर पढ़ते हैं।
CISF Jawan Son Commits Suicide News in Hindi
मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज पारा मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा देने के लिए मुंबई से दो दिन पहले घर आया था। जैसा की आप सभी को मालूम है शुक्रवार को सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के नतीजे आए थे, इसमें एक विषय में वह फेल हो गया था। जिसके बाद सूरज पारा तनाव में आ गया था, और काफी परेशान था, इसके बाद छात्र ने रात के समय अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार की सुबह जब घर वाले छात्र के कमरे में गए, तप उन्होंने पाया उनका बेटा फंदे से लटका हुआ है, जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई।
CISF जवान के बेटे ने CBSE 12th की परीक्षा में फेल होने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या
इस दौरान घर में मां और नाना-नानी थी। इसकी सूचना तुरंत पिता को दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरज तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का यही कहना है कि उनके बेटे ने तनाव में आकर आत्महत्या की है। 12वीं कक्षा में एक सब्जेक्ट में फेल होने के बाद वह काफी परेशान था, घरवालों ने उसे समझाया भी था लेकिन इसके बावजूद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, पुलिस ने मृतक छात्र की डेड बॉडी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक की डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि इसी प्रकार के घटना उत्तर प्रदेश के सामने आई है, एक पुलिस कर्मचारी की बेटी ने 12वीं कक्षा में अंक काम आने पर आत्महत्या कर रही है। इसी प्रकार के कई मामले हाल ही के दिन में सामने आ चुके हैं। जो कि बेहद चिंता का विषय है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को क्या कुछ करना चाहिए अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।