Home सुर्खियां Chinese Products Boycott: चीनी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro भारत में कुछ ही...

Chinese Products Boycott: चीनी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro भारत में कुछ ही मिनटों में बिके

Chinese Products Boycott: भारत चीन सीमा विवाद के बाद चीनी सामान के बहिष्कार की मांग देश भर में तेजी से उठ रही है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि चीनी स्मार्टफोन की डिमांड पर इसका कोई भी असर नहीं देखने को मिल रहा है। हाल ही में जैसे ही अमेज़न पर वनप्लस ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 8 प्रो की सेल शुरू हुई, इसको देखते ही देखते हैं मिनटों में ही सारे स्मार्टफोन बिक गए। आपको याद दिला दें कि वनप्लस 8 प्रो के साथ अप्रैल में वनप्लस 8 को भी बाजार में उतारा गया था लेकिन लॉक डाउन की वजह से इनकी बिक्री शुरू नहीं करी गई थी। boycott-chinese स्मार्टफोन की दुनिया में चीन के सामान के बायकॉट का शोर कम देखने को मिला।

Chinese Products Boycott चीनी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro और Xiaomi का लैपटॉप भारत में कुछ ही मिनटों में बिके, हुई शानदार कमाई, Boycott Chinese products, OnePlus 8 Pro, xiaomi laptops

वनप्लस 8 की बिक्री भारत में 18 मई से और oneplus 8 Pro की बिक्री 15 जून से शुरू हो गई। वनप्लस ने कुछ समय पहले कहा था कि भारत में वनप्लस 8 सीरीज 5G की भारी मांग हैं और कंपनी डिवाइस की निरंतर अप्रूति सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रही है।

वनप्लस और ऐमेज़ॉन ने इस संबंध के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं जहर करी है की 18 जून को आयोजित सेल में कितने हैंडसेट की बिक्री हुई है। मगर इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी का यह कहना है कि भारत में वनप्लस एक पॉपुलर ब्रांड है और यही कारण है कि मिनटों में सारे डिवाइस बिक गए। आपको बता दें कि इस खतरनाक वायरस के बाद सभी लोगों चीनी माल को खरीदने से पीछे हट रहे हैं। इसके अलावा देश विदेश में काफी जगहों पर चीनी माल को जलाया भी जा रहा है। लेकिन फिर भी हैंडसेट की दुनिया में इसका काफी कम असर देखने को मिल रहा है। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और पसंद आए तो लाइक और शेयर भी करिएगा। हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here