Home सुर्खियां Chhichhore Song Fikar Not Released Watch Video: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा...

Chhichhore Song Fikar Not Released Watch Video: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के दिखे कई अवतार

Chhichhore Song Fikar Not Released Watch Video: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के दिखे कई अवतार :- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म छिछोरे का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म का गाना फिकर नॉट को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के इस फर्स्ट सांग ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा अन्य कलाकर भी नजर आ रहे है। इस फिल्म कलाकारों के दो लुक दिखेंगे एक यंग लुक और दूसरा ओल्ड लुक, छिछोरे फिल्म का फिकर नॉट सॉन्ग एक कॉलेज एंथम है, जिसमें कॉलेज के सारे फ्रेंड एक साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Chhichhore Song Fikar Not Released


फिल्म का गाना अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। बता दें की कुछ समय पहले गाने को रिलीज किया है और अब तक गाने को हजारों व्यूज मिल चुके है। गाने को जिस हिसाब से कुछ ही समय में मिले व्यूज से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के इस गाने का एक टीजर भी जारी किया गया था, गाने के टीजर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसी समय से छिछोरे के गाने फिकर नॉट को देखने और सुनने के लिए लोगो में भारी उत्साह देखने को मिलने लगी।

फिकर नॉट रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे सिनेमाघरों में 6 सितंबर 2019 को दस्तक देगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर वरुण शर्मा और प्रतीक बबर भी लीड रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म में कॉलेज की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें 90 की दशक से लेकर अभी तक की कहानी देखने को मिलेगी।

Chhichhore Movie Trailer Hd Video


छोछोरे के पहले गाने फिकर नॉट को बोस्को-सीसर ने कोरियोग्राफ किया है. बोस्को-सीसर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके हैं. छिछोरे फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है, इससे पहले फिल्म दंगल को डायरेक्ट कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here