Home सुर्खियां Chennai-Delhi Rajdhani Express Accident: राजधानी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्री...

Chennai-Delhi Rajdhani Express Accident: राजधानी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्री डर गए और अफरातफरी मच गई

नमस्कार दोस्तों, आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में धुएं की वजह से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रविवार को यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक रविवार को ट्रैन के B 5 कोच के पहियों के पास से अचानक से धुआ निकलने लग गया, जिसे देखने के बाद यात्री डर गए और अफरातफरी मच गई। जिसके बाद ट्रेन को कवाली रेलवे स्टेशन के नजदीक करीब 20 मिनट तक रोका गया। तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

Former Minister Gayatri Devi Death News: पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, 27 सालों तक रहीं MLA, बिहार में शोक की लहर

Chennai-Delhi Rajdhani Express Accident News in Hindi, Chennai Delhi Rajdhani Express Smoke Came Out In Train Due To Brake Jam | राजधानी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्री डर गए और अफरातफरी मच गई

Chennai-Delhi Rajdhani Express Accident

चेन्नई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Chennai-Delhi Rajdhani Express) के B 5 कोच के पहियों से धुआँ निकलने के बाद अधिक रेलवे अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पाया कि ब्रेक जाम होने के कारण दुआ निकल रहा था। मरम्मत करने के बाद एक बार फिर यात्रा को शुरू कर दिया गया, रेल विभाग ने बताया कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

राजधानी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्री डर गए और अफरातफरी मच गई

आपको बता दें कि इससे पहले भी पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली झेलम एक्‍सप्रेस ट्रेन में एकदम से धुआं निकलने लगा था, जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था और फिर यात्रियों ने एमरजैंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया था। ​रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन को आउटर पर रोककर धुएं की जांच की गई। ट्रेन गार्ड और लोको पायलेट जब निरीक्षण किया तो पाया कि डायनेमो बेल्ट अत्यधिक गर्म होने के कारण उसे दुआ निकले लग गया था। इसके बाद डायनेमो बेल्ट हटाकर दूसरे कोच से कनेक्शन कर दिया  और एक बार फिर सभी चीजों को सामान नहीं कर दिया गया और ट्रेन को आगे चला गया।

इसके अलावा आपको बता दें कि अजमेर से बांद्रा की ओर जा रही अजमेर-ब्रांद्रा ट्रेन में भी ब्रेक लॉक जाम होने के कारण आग लग गई थी, इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, हालांकि रेलवे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया और बड़े हादसे को होने से रोक लिया। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Bull Terror in Jamshedpur Jharkhand: जमशेदपुर में सांड का आतंक, दो लोगों की मौत, 12 घायल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here