नमस्कार दोस्तो, जिंदगी कितनी कीमती होती है यह बात तो वही इंसान बता सकता है जो खुद मौत के सामने खड़ा हो। फिर चाहे वह कोई इंसान हो या जानवर हो सबको ही अपना जीवन बहुत प्यारा होता है, साथ ही वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बिल्ली अपनी जान बचाने के लिए एक बिल्डिंग के पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। इस विडिओ को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
CAT क्या है ? कैट का फुल फॉर्म | CAT Full Form in Hindi & English?
Cat Jumps From 5th Floor Of Burning Building Viral Video
बिल्ली के बारे में एक कहावत है की बिल्लियों को 9 जिंदगी होती है। मतलब की बिल्ली अपने लाइफ में नौ बार मोत को चकमा देकर बच जाती है। अमेरिका के शिकागो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहा एक बिल्ली बिल्डिंग में लगी भीषण आग से पानी जान बचाने के लिए बिल्डिंग के पांचवे मंजिल से छलांग लगा देती है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के शिकागो की है जब दमकल कर्मचारी शिकागो के एंगलवुड पड़ोस में लगी आग को भुझाने में लगे थे, उसी समय उन्होंने काली बिल्ली को बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगाते देखा।
बिल्ली पर शायरी | Cat Shayari in Hindi for WhatsApp, Talking Tom Funny Videos
Nine lives for a cat that jumped from fire at 65th and Lowe. Cat hit grass bounced and walked away! pic.twitter.com/LRBsjMta2Z
— Chicago Fire Media (@CFDMedia) May 13, 2021
जाबाज बिल्ली के कारनामे ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
इस घटना के बाद शिकागो दमकल विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया। इस वायरल हुए वीडियो को अभी तक 12 लाख बार देखा जा चूका है, साथ ही इसको 14 हज़ार से ज्यादा लाइक्स भी गया है। 3800 से ज्यादा बार इस वीडियो पर रिट्वीट किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बिल्डिंग में कितनी भीषण आग लगी हुई है।
बिल्ली पूरी तरह सुरक्षित है
इस पूरी घटना में अच्छी खबर यह है की बिल्ली को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बिल्डिंग के इतने ऊपर से छलांग लगाने के बाद भी उसे कोई नुकसान नहीं होता है। जमीन पर पहुंचते ही बिल्ली कहीं और भाग जाती है। तब जाकर लोगो के जान में जान आती है। लोगो को लगता था की बिल्ली को काफी चोट लगी होगी लेकिन इसके विपरीत बिल्ली बड़े आराम से उठकर चलने लगती है। घटना के बाद अग्निशामक विभाग के एक प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने कहा ” वह मेरी कार के नींचे चली और तब तक छिपी रही जबतक वह बेहतर महसूस नहीं कर पायी। कुछ देर बाद वह बाहर आयी और वापस अपने घर जाने के लिए दिवार नापने लगी। “