नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी और सात अन्य के खिलाफ एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है, राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी मीडिया के सामने साझा की है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उन्हें अपनी जमीन पर घर नहीं बनाने दिया। तो चलिए खबर को विस्तार में पढ़ते है।
Ajit Pawar join Bjp or Not: क्या अजीत पवार करेगें भाजपा ज्वाइन? या फिर यह एक केवल अफवाह है।
Mahesh Joshi for Abetment To Suicide
पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके भाई राम प्रसाद मीणा ने उन्हें बताया था कि मंदिर के निदेशक और हवामहल विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी उन पर जमीन खाली करने का दबाव बना रहे थे और उत्पीड़न कर रहे थे। यह लोग हमारे परिवार को जातिसूचक गंदी गंदी गालियां दिया करते थे, और मंदिर के पास नहीं रहने के लिए कहते थे। परिवार का कहना है कि उन्होंने साल 2017 में नगर निगम से जमीन का पट्टा लिया था।
This is disgusting#congress #Rajasthan minister Mahesh Joshi involved in land grab case ??
Person was forced to commit suicide while trying to build house on his own land@ABPNews#delhi #lucknow #BJP #AAP #modi #yogi https://t.co/HCfSNdAHiv
— Natwar (@Natwarlal007) April 18, 2023
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के खिलाफ केस दर्ज़!
मृतक के परिजनों ने डेड बॉडी को लगभग 24 घंटे तक घर के बाहर ही रखा, उन्होंने उस कमरे को बंद कर दिया है, जिसमें राम प्रसाद ने आत्महत्या की थी और मांग की आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक राम प्रसाद आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है कि जमीन के तमाम कागजात होने के बावजूद उन्हें घर नहीं बनाने दिया जा रहा है।
Ajit Pawar join Bjp or Not: क्या अजीत पवार करेगें भाजपा ज्वाइन? या फिर यह एक केवल अफवाह है।
आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो
आगे वीडियो में कहा गया की गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, होटल रॉयल शेरेटन मुंजी टैंक के मालिक ललित शर्मा, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने मुझे परेशान किया है जिसके कारण मैं खुद को मारने जा रहा हूं।इसी के साथ उन्होंने अपने परिवार की चिंता जताते हुए कहा कि तनाव के कारण मेरी मां गुलाबी देवी और पत्नी सुमन मीणा की तबीयत खराब रहती है। हर जगह शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, मैं सांसद किरोड़ीलाल मीणा से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार को न्याय दिलाएं।
लाइव सुसाइड वीडियो में किये बड़े खुलासे
राम प्रसाद काले हनुमान मंदिर के पास रहते थे जिसकी जमीन महज 200 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने अपनी जमीन पर मकान बनाने की योजना बनाई थी लेकिन इस जमीन के लिए विवाद है। मृतक के परिजनों ने इस जमीन को खरीदा था और उन्हें मकान बनाने की अनुमति दी गयी थी। महेश जोशी और कुछ लोगों ने इस मकान के निर्माण के विरोध में कड़ा विरोध किया था। जब भी मृतक के परिजनों ने जमीन के सारे कागजात जमा किए, तो उन्हें उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिया गया।
सुभाष चौक थाने के अधिकारियों के अनुसार, मृतक के परिजनों द्वारा जमा की गई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आठ लोगों का नाम है। पीएचक्यू और उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को भेजा है। इस बीच, मंत्री महेश जोशी ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं पहले प्राथमिकी पढ़ूंगा। इसके बाद ही मैं मामले पर टिप्पणी कर पाऊंगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।