नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश रची जा रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को वेलकम इलाके में स्थित एक मंदिर के बाहर 2 कट्टरपंथी और जिहादी मुस्लिम युवकों ने भैंस का कटा हुआ सिर फेंक (Buffalo Head Found Near Temple in Welcome Area of Delhi) दिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की, इसी के साथ एक मुस्लिम नाबालिग सहित दो अन्य मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Buffalo Head Found Near Temple in Welcome Area of Delhi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थित मंदिर के बाहर भैंस का कटा हुआ सिर फैकते हुए घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की स्कूटी पर दो युवक बैठे हुए, जिसमे से एक ने जालीदार टोपी लगा रखी है, और स्कूटी के आगे वाले हिस्से पर भैंस का कटा हुआ सिर रखा है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, एक युवक का नाम अजीम है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है और वह एक मुस्लिम युवक है।
2 मुस्लिमों ने वेलकम इलाके में मंदिर के सामने भैंस का सिर फेका, सीसीटीवी फुटेज वीडियो सामने आया ?
पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने फोन कर वेलकम थाने को सूचना दी कि यहां वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड पर एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है।
दिल्ली के वेलकम इलाक़े से दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अज़ीम और 16 साल के उसके नाबालिग साथी को गिरफ़्तार किया है।
जो बक़रीद पर मंदिर के सामने कटे हुए भैंसा के सर को फेंक कर गए थे।
आप CCTV में भी देख सकते है कैसे जालीदार टोपी लगा कर स्कूटी पर आते है और फेंक कर चले जाते है।
डीसीपी… pic.twitter.com/ZR2lbHRlc7
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) July 1, 2023
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का किया बचाव
लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस आरोपियों का बचाव करती हुई नजर आ रही है, दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि “स्कूटर पर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिरा दिया था।” हालांकि पुलिस ने कटे हुए सर को मंदिर के सामने से हटा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि है यह एक हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है, और इलाके में सांप्रदायिक दंगे कराने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, हिंदू संगठन और स्थानीय लोग काफी आक्रोश में है। वही सोशल मीडिया पर भी इस घटना का काफी विरोध किया जा रहा है।
Shocking news coming from Shahdra, Delhi…
2 guys with skul cap (check cctv footage) kiIIed a Cow, ch0pped off her head & put it outside a Temple.. Local Hindus protest against it.It's a clear case of provocation, may lead into riots. @DelhiPolice @HMOIndia pic.twitter.com/sSES0ghHGl
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 30, 2023
डीसीपी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए, 295 ए, 429 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने यह सब क्यों किया? इस वारदात को अंजाम देने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था?