नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्वेटा स्टेडियम के करीब बम धमाका हुआ है, जिसके बाद मैच को रोक दिया गया। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, स्थिति का जायजा ले रही है।
Bomb Blast Near Quetta Stadium in Pakistan News in Hindi
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सभी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का एक प्रदर्शनी मैच खेल रहे थे, मैच के दौरान स्टेडियम से कुछ दूर पर बम ब्लास्ट हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच को तुरंत रुकवा दिया गया। आपको बता दें कि यह बम धमाका पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि इस बम ब्लास्ट में किसी की जान गई हो। पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बचाव कार्य पूरा हो गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Beautiful and massive crowd at Bugti Stadium #Quetta_Balochistan today.
Thank you Pak Fouj for arranging this for the people of Balochistan for the first time ever….❤️🇵🇰✌🏻 #PZvsQG#PCB pic.twitter.com/w422kuBAEd
— Amirsohail (@AMIRSOHAIL87) February 5, 2023
Quetta Gladiators win in Quetta 💚💚
Bugti stadium won't be able to forget this match for a long time. Thank you everyone who arranged and participated. pic.twitter.com/DNkomHjmc4
— علی بن یونس 🇵🇰 (@ali_sahib45) February 5, 2023
Bomb Blast Near Quetta Stadium की जिम्मेदारी रविवार को तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ने ली है, इस बम ब्लास्ट के जरिए सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। जिस दौरान यह विस्फोट हुआ उस दौरान क्वेटा स्टेडियम अच्छा खास भरा हुआ था। जैसे ही धमाका हुआ तुरंत खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में लेजाया गया, और खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इस मैच कोपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित किया गया था। इस हादसे में अभी तक किसी के जान जाने की खबर सामने नहीं आई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।