Home सुर्खियां Bihar Girl Child Death After Being Severely Burned In Bhojpur News in...

Bihar Girl Child Death After Being Severely Burned In Bhojpur News in Hindi – भोजपुर में गर्म चाय से झुलसी बच्ची की मौत

नमस्कार दोस्तों भोजपुर इलाके से आपके लिए एक दिल दहलाने वाली जानकारी लेकर आए हैं। यह जानकारी एक छोटी बच्ची की है जिसके ऊपर चाय गिरने से झुलसने से मौत हो गई। चाय गिरने से बच्ची का शरीर जल गया था जिसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल के
बर्न वार्ड में एडमिट कराया गया था। 11 दिनों तक इस बच्ची का इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार को इस बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी जानने के बाद लोगों के बीच में अफरा तफरी मची पड़ी है। चलिए आपको पूरी जानकारी बता ही देते हैं।

Bihar Girl Child Death After Being Severely Burned In Bhojpur News in Hindi, इलाज के दौरान 11 दिन बाद सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में तोड़ा दम, परिजनों में मातम

Bihar Girl Child Death After Being Severely Burned In Bhojpur News in Hindi

लवकुशपुर गांव का यह मामला है। मृत बच्ची के परिजनों ने बताया है कि 25 सितंबर को घर के किचन में रेक पर चाय रखा हुआ था जो कि बच्ची के शरीर पर गिर पड़ा था। गरम चाय गिरने पर बच्ची बुरी तरीके से झुलस गई थी। यह सब देखने के बाद बच्ची को तुरंत आरा सदर अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। बच्ची का इलाज 11 दिनों तक चला था लेकिन बुधवार की सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया था। बच्ची के मरने के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसको घर वापस ले आए थे।

भोजपुर में गर्म चाय से झुलसी बच्ची की मौत

मृत बच्ची अपने दो बहनों से छोटी थी। मृत बच्ची के घर में उसकी मां और बड़ी बहन राधा कुमारी रहते हैं। बच्ची को मरने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के परिवार के सभी लोगों का रो रो के बुरा हाल हो रहा है। हमारा पढ़ने वाले सभी लोगों से यह निवेदन है कि आप भी अपने घर के छोटे बच्चे को किचन में अकेला मत छोड़ा करिए। ऐसा करने से आपके बच्चे की जान जा सकती है। इसके अलावा यह भी ध्यान दिया करिए की हमेशा घर के गैस का चूला बंद रहना चाहिए।

आज की जानकारी में आपको भोजपुर इलाके के एक बुरी खबर के बारे में बताया गया है जहां पर एक छोटी बच्ची के शरीर पर चाय गिरने से झुलसते हुए उसका बुरा हाल हो गया था। यह सब देखने के बाद नजदीकी अस्पताल में एडमिट भी कराया गया था। लेकिन 11 दिन इलाज होने के बाद बुधवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here