नमस्कार दोस्तों, त्यौहार के मौके पर बिहार से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे की बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में जेपी सेतु पुल के पिलर संख्या 12 से टकराकर बालू से लदी एक नाव गंगा नदी में डूब गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे की नाव में 14 मजदूर सवार थे, नाव डूबने के दौरान 2 मजदूर तैयार कर नदी से बाहर आ गए। जबकि 6 लोगों को छठ घाट की सफाई कर रहे लोगों ने स्टीमर की मदद से बचा लिया, लेकिन अभी भी 5 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
गंगा स्नान पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Ganga Snan Shayari Status Quotes Caption in Hindi
Bihar Boat Accident in Ganga River News in Hindi
बिहार नाव हादसे (Bihar Boat Accident) में लापता हुए लोगों की पहचान भगवान सिंह पिता भुवनेश्वर सिंह, कैलाश राय पिता सूरज राय, भूलेटन राय पिता रामबालक राय, धर्मेंद्र राय पिता भंगी राय और पप्पू राय पिता मुनि राय के रूप में हुई है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक नाव में सवार सभी मजदूर मनेर के गांव महीनावा बगीचा के रहने वाले हैं।
बिहार में फिर नाव हादसा, 5 लोग फिलहाल लापता हैं, तलाश की जा रही है।
बिहार नाव हादसे (Bihar Boat Accident) रविवार सुबह करीब 8 बडे हुआ। गत बुधवार को भी दीघा पुल के पिलर से टकराकर एक नाव पलट गई थी। समय रहते हुए 9 लोगों को बचा लिया गया, जबकि 5 अभी भी लापता है जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पहले भी हो चुके है हादसे!
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर 2022 को कटिहार जिले में भी बड़ा नाव हादसा हुआ था। ब्रांडी नदी में नाव डूबने के बाद 7 लोगों को इस हादसे में जान गवानी पड़ी थी, जबकि 3 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली थी। इसी के साथ आपको बता दे की पूर्वी चंपारण जिले में भी एक हफ्ते पहले गंडक नदी में छोटी नाव डूबने से एक महिला की डूबने से मृत्यु हो गई थी। जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया था, यह सभी यात्री नाव में सवार हो कर काम पर जा रहे थे। देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Ganga Maiya & River Shayari Status Quotes in Hindi & गंगा मैया और नदी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में !