बाबा रामदेव के आज बाजार में हर तरह के सामान देखने को मिलते हैं। कॉस्मेटिक से खाने पीने के सामान तक सब कुछ देखने को मिलता है। बाबा रामदेव ने बिज़नेस की दुनिया में बड़ी जल्दी पैर जमा लिया है। लेकिन अब एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी के बारे में आज बात करने वाले हैं। सुनने में ऐसा आ रहा है कि अलवर में बाबा रामदेव के सरसो सप्लाई की फैक्टरी को सीज कर लिया गया है। ऐसा तब हुआ जब एक बड़े मिलावट का मामला सामने आ गया। पूरी जानकारी सबसे पहले पड़े।
Baba Ramdev Sanyaas History in Hindi & बाबा रामदेव ने 14 अप्रैल को 27 साल पहले लिया था संन्यास !
Baba Ramdev Patanjali Sarson Tel (Oil) Scam News in Hindi
असल मे बात यह है कि खैरथल फैक्ट्री में एक बड़े मिलावट के बाद सरकार ने यह एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया। इसके अलावा ये भी सुनने में आ रहा है कि फैक्टरी में भारी मात्रा में सामान पैकिंग का सामग्री बरामद हुई है। खैरथल फैक्ट्री अलवर में ही आती है जहाँ पर सरसों तेल में बड़ी मिलावट के बाद में ये कदम उठाया गया है। फैक्ट्री को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। इससे पहले भी खाद्य तेल उद्योग संगठन (एसईए) ने राम देव के तेल के ऊपर उंगली उठाई है। अब एक और मामला सामने आ रहा है।
इतनी मिलावट के बाद भी टीवी पर आए दिन प्रचार आता रहता है कि, हमारा सरसो तेल सबसे ज्यादा शुद्ध है और बिना किसी मिलावट के बनाया जाता है। सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर अब फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में पतंजलि सामान के पैकिंग की सामग्री बरामद की गई है। एक और ब्रांड श्री श्री ऑयल के रैपर भी बरामत किये गए हैं। जो तेल बनता था उसके भी सैंपल जांच के लिए लैब में जा रहे हैं। सरसो तेल आता कहि और से है जिसपर पतंजलि का मोहर लगाकर दिन रात बेचा जाता है। ये हेरा फेरी काफी दिनों से चल रही थीं, जिसको अब जाकर काफी दिनों बाद शिकंजे में लिया गया है। इसके अलावा तेल के सैंपल को भी लैब में एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आपको अपडेट जल्द से जल्द बताया जाएगा, और कारवाही के जड़ तक पहुँचा जाएगा।
बाबा रामदेव शायरी कोट्स स्टेटस & Baba Ramdev Shayari Quotes & Slogans In Hindi