नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अवनी लखेड़ा कौन है (Avani Lekhara Kaun Hai), आज हम इनके बारे में काफी कुछ जानने वाले है, जैसे की इसने पहले पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल भारतीय एथलीट कौन है, व्हीलचेयर पर वह कैसे आई क्या हुआ था, एजुकेशन एजुकेशन क्या है, कैसे बनीं शूटर, शूटिंग करियर की शुरुआत कैसे और कब की ?ऐसे कई सवालों के जवाब जो आप आपको इस ब्लॉग में मिलने वाले है, जिसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Avani Lekhara Wins Gold Medal in Tokyo Paralympics
आपको बता दे की अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में शूटिंग की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 कंपटीशन में स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल) अपने नाम किया है। पैरालिंपिक 2020 में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। जिसे देश की बेटी अवनी लखेड़ा भारत को दिलवाया है। अवनी केवल 19 वर्ष है, जिन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर हासिल कर यह मेडल अपने नाम किया है, आपको बता यह स्कोर पैरालिंपिक खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का है। साथ आपको बता दे की अवनि पहली बार पैरालिंपिक खेलों भाग लिया है। इन खेलों में गोल्ड जीतने वालीं वह पहली भारतीय महिला हैं।
Avani Lekhara Kaun Hai – पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं चौथी भारतीय एथलीट
आपकी जानकारी के बता दें की पैरालिंपिक खेलो के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वालीं अवनी चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले 3 अन्य महिलाओ ने गोल्ड मैडल जीता है, जिसमे पहले साथ पर स्वीमर मुरलीकांत पेटकर (1972), भाला फेंक में देवेंद्र झझारिया (2004 और 2016) और ऊंची कूद में थंगावेलु मरियप्पन (2016) शामिल है।
अवनी लखेड़ा विकलांग कैसे हुई ? | How did Avani Lakhera become handicapped?
आपको बता दें की अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) कभी बिल्कुल स्वस्थ थीं, लेकिन साल 2012 में अपने पिता के साथ कार में सवार हो कर वह कहि जा रही थी, लेकिन इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस कार एक्सीडेंट में अवनी के स्पाइनल कोर्ड में चोट (रीढ़ की हड्डी में चोट) आ गई थी, इसी के चलते वह काफी उस सड़क हादसे के बाद अपने पैरों पर कभी खड़ी हो नहीं पाई।
अवनी लखेड़ा क्वालिफिकेशन (Qualification) क्या है ?
अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है, और वह एक अच्छी एथलीट खिलाड़ी होने के साथ-साथ लॉ (Law) की स्टूडेंट भी हैं, बता दे की अवनी यूनीवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर से कानून की पढ़ाई कर रही हैं।
अवनी लखेड़ा कैसे बनीं शूटर ? | शूटिंग करियर की शुरुआत कैसे की ?
अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) अपने पिता की प्रेरणा से ही शूटिंग की माहिर खिलाड़ी बनीं, अवनी के पिता चाहते थे कि वह अपनी किस्मत खेलों में भी आजमाएं। स्वाति समय में अवनी ने खेल जगत में आर्चरी और शूटिंग दोनों को अपनाया था, लेकिन समय के साथ उन्हें महसूस हुआ की उन्हें शूटिंग में ज्यादा आनंद आता है। इसी के साथ वह उन दिनों ओलिंपिग गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा से भी काफी प्रभवित हुई थी, उनकी किताब पढ़ने के बाद उन्होंने फैसला लिया की वह अब शूटिंग में अपना करियर बनाएंगी, इस तरह अवनी लखेड़ा शूटर बनीं।
शूटिंग करियर की शुरुआत कब की ?
अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) अपने शूटिंग करियर की शुरुआत राजस्थान के जयपुर के ही जगतपुर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स से की थी। शूटिंग सीखने के 2 साल बाद ही वह आप ही पॉपुलर हो गई, और केवल 2 साल बाद यानी 2017 में अवनी ने पहले इंटरनेशनल इवेंट में भाग लिया। इसके अलावा अवनी ने शूटिंग वर्ल्ड कप में भी भाग लिया है। हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी, और इस जानकारी देश की बेटियों और विकलांग लोगो आप की प्रेरणा मिली होगी। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।