नमस्कार दोस्तों, छत्तीसगढ़ से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर निकल कर आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक के आमने सामने हुई भीषण टक्कर में 7 स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गई। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ऑटो चालक और एक बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे ऑटो में बैठ कर घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से बच्चों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
Auto-Truck Collision kills 7 School Children in kanker Chhattisgarh News in Hindi
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल ने उन्हें कांकेर रेफर कर दिया। आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है। ऑटो के अंदर कुल स्कूली बच्चे मौजूद थे। हादसा कितना भयानक था इस बात का अनुमान इस बात से लगा सकते है कि ऑटो के परखच्चे तक उड़ गए। लोक ने बताया कि 4 बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, ऑटो चालक समेत 5 बच्चे घायल हुए हैं, जिसमे से कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ में ऑटो-ट्रक की भीषण टक्कर में 7 स्कूली बच्चों की मौत; कई जख्मी!
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इलाज के दौरान 3 बच्चों की मृत्यु हो गई। इनमें निशांत (8) और पीयूष (8) भी शामिल हैं जो चचेरे भाई थे। आपको बता दें कि यह सभी बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल के छात्र थे। चालक और एक अन्य बच्चे गौतम की स्थिति की नाजुकता को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा ?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। इसी के साथ उन्होंने बताया की इस हादसे में कुछ छात्र गंभीररूप से घायल हुए है, घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्परता से जुटा है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पोस्टमार्टम के बाद बच्चों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।