Auto Accident on Agra-Lucknow Expressway in Lockdown: दो-तीन दिनों से हादसों की घटनाएं सामने आ रही है, कई बड़े शहरों से प्रवासी मजदूर अपने गांव की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। सरकार इन्हें अपने गांव पहुंचाने के लिए ट्रेन और बस की सुविधा करा रही है लेकिन इसके बावजूद बहुत बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों के रास्ते पैदल अपने घर की ओर जा रहे हैं। इसी बीच यूपी में औरैया में भीषण सड़क हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर दिखा। आगरा एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ऑटो और एक लोडर की टक्कर होने के कारण, ऑटो में सवार एक दंपत्ति की मौत हो गई। लेकिन इस घटना में उनका 5 साल का बच्चा बच गया। आपको बता दें कि यह दंपति अपने बच्चे के साथ अपने गांव बिहार जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि ऑटो ऑटो में पेट्रोल बनाने के दौरान पीछे से लोडर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद मौका ए वारदात पर दोनों दंपत्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृत्यु को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए अशोक चौधरी की आयु 35 वर्ष थी, और पत्नी की आयु 30 वर्ष बताई जा रही है। यह फैमिली बिहार के बहेड़ा के रहने वाले थे। फिलहाल वह हरियाणा के झज्जर जिले के सुभाष नगर इलाके में रह रहे थे। अशोक चौधरी झज्जर में ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जैसे कि आप सभी को मालूम है लॉकडाउन के कारण 1 महीने से कामकाज बंद है। इसी के चलते प्रवासी मजदूर अपने घर गांव वापस लौट रहे हैं।
हादसे के आसपास के लोगों ने मेरे को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के ऑटो के परखच्चे उड़ गए, और मियां बीवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पिकअप लोडर की स्पीड इतनी अधिक थी कि ऑटो को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इसी के चलते यह हादसा इतना भयानक हुआ। कई खबरें सामने आ रही है इसमें प्रवासी मजदूरों की जान जा रही है। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए, देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने में श्रमिक वर्ग का बहुत बड़ा हाथ होता है। इसलिए मजदूरों के लिए सरकार को इस समय प्राथमिकता देनी चाहिए। देश दुनिया की ताजा खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400