Home सुर्खियां आसाराम बापू रेप केस लाइव अपडेट: आसाराम को उम्रकैद, अन्य दो दोषियों...

आसाराम बापू रेप केस लाइव अपडेट: आसाराम को उम्रकैद, अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा

आसाराम बापू रेप केस लाइव अपडेट: आसाराम को उम्रकैद, अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा नाबालिग से रेप के केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू पर आज कोर्ट फैसला सुनाएगा| जोधपुर कोर्ट आज इस रेप केस में सजा का ऐलान करेगा, जिसपर देशभर में फैले आसाराम के समर्थकों और अन्य लोगों की निगाहे बनी हुई है| पीड़िता और उसके परिजन आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद कर रहे है तो दूसरी और आसाराम के समर्थक उनके बरी होने के लिए प्रार्थना कर रहे है| कल से ही आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में उनके भक्त उनके बरी होने के लिए हवन कर रहे है| सुनवाई शुरू हो चुकी है अब बीएस कुछ ही देर में फैसला सुनाया जाएगा| केस की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर शहर को किले में परिवर्तित कर दिया गया है|

आसाराम बापू रेप केस लाइव अपडेट: आसाराम को उम्रकैद, अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा

 

आसाराम बापू रेप केस लाइव अपडेट

आसाराम रेप मामला का फैसला आस पड़ोस के राज्य में अव्यवस्था ना फैले इसके लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है| केंद्रीय मंत्रालय ने इन राज्यों से सुरक्षा को और पुख्ता करने के निर्देश दिए है|

आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जज मधुसूदन शर्मा ने नाबालिग से रेप के आरोपी आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सजा सुनते ही आसाराम अपना सिर पकड़कर रोने लगा।

– आसाराम के प्रवक्‍ता नीलम दूबे ने बताया की वह अपनी लीगल टीम से इस मामले पर चर्चा कर रहे है और जल्द ही आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे| उन्‍होंने कहा कि हमें न्‍यायपालिका पर पूरा विश्‍वास है|

– बता दें की कोर्ट ने इस केस में दो और आरोपियों को दोषी करार दिया, तो वही दो आरोपियों को बरी कर दिया है|

– नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी माना|

– कोर्ट के फैसले से पहले जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को ओर कड़ी की गई, कई जगह धारा 144 लागू कर दी गई है|

– आसाराम पर तकरीबन पांच साल से चल रहे रेप केस मामले में आज जोधपुर की SC-ST अदालत पाना फैसला सुनाएगी|

– जोधपुर जेल के अंदर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की|

– जोधपुर कोर्ट में रिपोटर्स के अंदर जाने पर रोक लगाई है और वकीलों के कोर्ट में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई है|

– जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के समर्थक प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं| अहमदाबाद में भी समर्थक सुबह से प्रार्थन कर रहे हैं|
– आसाराम के सह आरोपी अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे| इस मामले के सरकारी वकील भी कोर्ट पहुंचे

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर जोधपुर के बाहरी इलाके में स्थित आश्रम में योन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे| जिस समय पीड़ित लड़की आश्रम में रहे रही थी तब उसकी उम्र 16 साल थी| ये केस दिल्ली के कमला मार्किट थाने रजिस्टर करवाया गया था| जिसे बाद में जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया| बता दें की आसाराम पर पॉक्सो और एससी/एसटी ऐक्ट के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं। जोधपुर पुलिस इ आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया गया था| आसाराम ने करीब 12 बार जमानत की अर्जी दी जिसे अदालत ने ठुकरा दिया| आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब साढ़े चार साल से बंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here