नमस्कार दोस्तों, आज सुबह से ही इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, रेड्डिट इत्यादि सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर अरबाज (Justice For Arbaaz) हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी जानना चाहते है की अरबाज कौन है ? अरबाज के साथ क्या हुआ ? #JusticeForArbaaz हैशटैग क्यों ट्रेंड कर रहा है ? और भी कई सवालों के जवाब आज आपको इस ब्लॉग में मिलने वाले है, जिसे जानने के लिए इस ब्लॉग को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
Arbaaz Karnataka Murder Case News in Hindi | अरबाज कौन है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अरबाज एक 25 वर्षीय मुस्लिम लड़का है, जो की कर्नाटक का बेलगावी जिला का रहने वाला है। आपको बता दे की अरबाज की डेड बॉडी पिछले ही दिन यानि गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर 2021 को खानपुरा स्टेशन के नजदीक रेलवे की पटरी पर मिलती है, अरबाज की डेड बॉडी कई हिस्सों में अलग-अलग जगह पर मिलती है। Arbaaz की इस स्थिति में डेड बॉडी मिलने के कारण लोगो में काफी आक्रोश है, और इसी के चलते अब ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर #JusticeForArbaaz हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
Arbaaz के साथ क्या हुआ था?
दरअसल आपको बता दें कि अरबाज के घर वालों का कहना है कि Arbaaz बीते 2 सालों से एक अन्य धर्म की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, और उन्ही लोगो द्वारा अरबाज को इस तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। बता दे की अब Arbaaz को लेकर सोशल मीडिया पर की अलग-अलग प्रकार की बातें निकल कर सामने आ रही है। अरबाज को इंसाफ दिलाने के लिए जस्टिस फॉर अरबाज (Justice For Arbaaz) हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा है, और सरकार का ध्यान इस केस की और केंद्रीय किया जा रहा है।
Nowadays targeting, torchering, killing Muslims have been common in India.#JusticeForArbaaz pic.twitter.com/qysXGCnhEP
— Anzaf Quazi (@anzafquazi) October 3, 2021
Arbaaz का आरोपी कौन है ?
Arbaaz Karnataka Murder Case में सच्चाई क्या है और क्या नहीं, इस पर खुलकर चीजें सामने नहीं आई है। लेकिन अभी तक हमने आपको जो बाते बताई है वह केवल एक पक्ष की है, जो की अरबाज के परिवार की और से है। लेकिन दूसरे पक्ष जिस पर आरोप लगाया गया है उस पक्ष की और से अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता की आरोपी कौन है ? कर्नाटक पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही सामने आएगा की आरोपी कौन है और कौन नहीं। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। Karnataka Arbaaz Murder Case से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।