नमस्कार दोस्तों, आंध्र प्रदेश सड़क हादसे की दुखद खबर (Andhra Pradesh Road Accident) निकल कर सामने आ रही है, मौसम की जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को तड़के एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण 6 महिला मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस की ओर से यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई है।
Andhra Pradesh Road Accident News
आपकी जानकारी के लिए बता दे आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में यह दुखद हादसा आज तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं। गुड़जाला के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘‘गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने तड़के करीब चार बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और वहां से भाग निकला…।’’
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर,6 महिलाओं ने तोड़ा दम
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ऑटो रिक्शा में हादसे के दौरान 12 लोग सवार थे, जिसमें से 6 महिला मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कुछ यात्री घायल हो गए है। घ्याळो को इलाज के लिए नज़दीकी हस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक ड्राइवर ग्रिफ्तार?
सूत्रों के हवाले से मिलो जानकारी के मुताबिक Andhra Pradesh Road Accident में घायल हुए यात्रियों को तेलंगाना के मिरियालागुडा स्थित एक अस्पताल इलाज के लिए लेजाया गया है। पुलिस ने करवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की ट्रक ड्राइवर को ग्रिफ्तार किया गया हो। पोस्टमॉटर्म के बाद डेडबॉडी को परिजनों को सौप दी जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।