Home सुर्खियां Andhra Pradesh Kadapa Ganesh Chaturthi Fire News in Hindi – गणेश...

Andhra Pradesh Kadapa Ganesh Chaturthi Fire News in Hindi – गणेश चतुर्थी जुलूस के दौरान पटाखों में लगी आग, 10 लोग घायल ?

नमस्कार दोस्तों, कडप्पा (आंध्र प्रदेश) से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि 9 सितंबर 2021 यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर आंध्र प्रदेश के कडप्पा में गुरुवार शाम एक जुलूस निकल रहा था, इसी दौरान एक कार में पटाखे रखे हुए थे और उसमे आग लग गई, पटाखों की संख्या इतनी अधिक थी की इस घटना में तकरीबन 10 से अधिक लोग घायल हो गए, यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है। पेनागलुर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सतुपल्ली गांव के युवक गणेश की मूर्ति को पेनागलूर से अपने गांव ले जा रहा था।

गणेश चतुर्थी जुलूस के दौरान पटाखों में लगी आग, 10 लोग घायल ? | 10 people were injured when a fire broke out due to firecrackers at a Ganesh idol procession News in Hindi

Andhra Pradesh Kadapa Ganesh Chaturthi Fire News in Hindi

एसआई ने कहा, “बीती रात करीब साढ़े दस बजे एक वाहन पर रखे पटाखों में गलती से आग लग गई। पांच बच्चों सहित दस युवक झुलस गए।” इस हादसे में घायल हुए सभी पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, इसके अलावा पुलिस ने आग दुर्घटना मामला दर्ज किया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और पता लगाने की कोशिश की जा रही है की गाड़ी में रखे पटाखों में आग कैसे लगी ?

देश के कई अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन वही दिल्ली जैसे राज्यों में गणेश चतुर्थी त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, केवल अपने घर में रहकर ही गणेश चतुर्थी का त्योहार बना सकते हैं, इसके अलावा कई राज्यों में महामारी को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here