Home सुर्खियां Amul Butter Shortage in Delhi UP Punjab Check Reason Here | मार्केट...

Amul Butter Shortage in Delhi UP Punjab Check Reason Here | मार्केट में क्यों नहीं मिल रहा अमूल मक्खन? जाने कारण !

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं कि मार्केट में अमूल बटर गायब क्यों हो रहा है? यानी अमूल बटर की बाजार में किल्लत क्यों हो रही है? इस पर अमूल कंपनी ने क्या बयान दिया है ? जैसा कि आप सभी को मालूम है विंटर का मौसम आती है अमूल मक्खन की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन इन दिनों मार्केट में लगभग का अमूल मक्खन गायब सा हो चूका है। दरअसल, दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब समेत देशभर के कई हिस्सों में बाजारों में अमूल बटर किल्लत की खबरें सामने आ रही है, केवल अमूल मक्खन ही नहीं बल्कि अमूल के कई डेरी प्रोडक्ट खत्म हो चुके हैं, जिसके चलते ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यही कारण है कि लोग अब सोशल मीडिया पर शिकायत करने लगे। तो चलिए इसके पीछे का सही कारण जानते हैं।

विज्ञापन पर कोट्स इन हिंदी | Advertising Quotes In Hindi

Amul Butter Shortage in Delhi UP Punjab Check Reason Here News in Hindi, Why Amul butter is not available in the market? | मार्केट में क्यों नहीं मिल रहा अमूल मक्खन? जाने कारण !

Amul Butter Shortage in Delhi UP Punjab Check Reason Here

अमूल बटर मक्खन के मार्केट में किल्लत होने के कारण मार्केट में नकली अमूल मक्खन धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, अमूल मक्खन की सबसे पहले किल्लत अहमदाबाद में देखने को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में 20 से 25 दिनों से अमूल बटर बाजार में उपलब्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश में 30-35% बटर की कमी देखी गई है।  इस पर डिस्ट्रीब्यूटर का क्या कुछ कहना है? डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि सप्लाई की कमी होने के कारण दुकानदारों तक माल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। केवल अमूल मक्खन ही नहीं बल्कि अमूल के कई डेरी प्रोडक्ट मार्केट से खराब हो चुके हैं, जिसमें अमूल मक्खन, देसी घी, क्रीम, आइसक्रीम इत्यादिक प्रोडक्ट शामिल है।

Top 10 Patanjali Products List f; पतंजलि प्रोडक्ट के सबसे बेहतर प्रोडक्ट ?

मार्केट में क्यों नहीं मिल रहा अमूल मक्खन? जाने कारण !

बाजार में अमूल प्रोडक्ट की दिक्कत होने के कारण ग्राहक सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं इसी संदर्भ में एक ट्यूटर यूजर ने लिखा “अहमदाबाद में कहीं भी मक्खन उपलब्ध नहीं है। अमूल समेत डेयरी कंपनी प्रोडक्शन नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि शॉर्टेज एक सप्ताह तक रह सकती है।” वही एक अन्य यूजर लिखता है कि  “क्या आपको यह एहसास हुआ कि अमूल बटर किसी भी किराना प्लेटफॉर्म या सुपरमार्केट में उपलब्ध नहीं है?”

अमूल बटर की किल्लत पर कंपनी ने क्या कुछ बोला?

लगातार आ रही कंप्लेंट पर अमूल कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक लिखा की दिवाली के त्यौहार पर अमूल मक्खन की डिमांड काफी अधिक थी, और प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर नहीं हो  सका। जिसके कारण वर्ष मार्केट में अमूल बटर की किल्लत हो रही है। इसके अलावा पशुओं में फैल रही लंबी वायरस की बीमारी के चलते भी प्रोडक्शन पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन कंपनी ने आश्वासन दिया है कि 4 से 5 दिनों में बाजार में मक्खन की आपूर्ति पूरी कर दी जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

How To Identify Fake Apple Products in Hindi |  कैसे आप नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं ? जाने सम्पूर्ण ज्ञान !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here