Home सुर्खियां अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी: अमृतसर ट्रैन दुर्घटना में मारे गए ओट घायल लोगों की सूची जारी कर दी गई है| इस सूची में घायलों के नाम और मृत व्यक्तियों के नाम शामिल है| दशहरा के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे में 60 से अधिक लोगों और सैंकड़ो की संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है| इस घटना में मृत लोगों के शव को अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल और गुरु नानक देव हॉस्पिटल में रखा गया है| जबकि घायल लोगों का इलाज अमनदीप अस्पताल (प्राइवेट), मिलिट्री हॉस्पिटल, हरतेज हॉस्पिटल (प्राइवेट), श्री गुरू राम दास हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और गुरू नानक देव हॉस्पिटल में चल रहा है|

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

प्रशासन की तरफ से जारी इस लिस्ट में मृतकों के नाम, उम्र, पति और पिता के नाम और घर का पता दिया गया है| इसके साथ ही घायलों के भी नाम, उम्र और पति एंव पिता का नाम दिया गया है, बाकि जांच-पड़ताल जारी है. वहीं, इन सूची में उन 11 लोगों के नाम भी शामिल हैं जिनके शरीर को अस्पताल में लाया गया था, इसमें 10 पुरुष (4 बच्चे और 6 पुरुष) के अलावा एक बुजुर्ग महिला शामिल है|

अमृतसर ट्रैन हादसा Live Update: सीएम अमरिंदर ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश, 4 हफ्ते में जाँच पूरी करने का आदेश

अमृतसर ट्रेन हादसे में मृत और घायल लोगों की सूची यहाँ देखे-

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी

हेल्पलाइन नंबर

इस हादसे में पीड़ितों के परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है| रेलवे के अधिकारियों ने बताया की पीड़ितों के परिजन 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारीप्राप्त कर सकते है| मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072 है|

इस हादसे में मरने वाले और घायल हुए लोगों के लिए पीएम मोदी ने मुआवज़े की घोषणा की है| इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिवार को 2-2 लाख रूपये और घायलों को 50 हज़ार रूपये की राशि देने की घोषणा की है| राज्य सरकार ने मृत व्यक्तियों के परिवार को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here