Home सुर्खियां America Mahatma Gandhi Statue Vandalised In California Devis City – अमरीका...

America Mahatma Gandhi Statue Vandalised In California Devis City – अमरीका में महात्मा गाँधी की मूर्ति से तोड़फोड़

जैसा की आप सभी जानते है, की भारत और अमेरिका के संबधं अभी तक काफी अच्छे रहे है। लेकिन एक बड़ी खबर आ रही है, की हाल ही में बने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ( joe biden ) की निगरानी में हुआ। एक बड़ा हादसा, जिसे लेकर भारत और अमेरिका के संबंध में खटास देखने को मिल रही है।

America Mahatma Gandhi Statue Vandalised In California Devis City हाल ही में बने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ( joe biden ) की निगरानी में हुआ। एक बड़ा हादसा, जिसे लेकर भारत और अमेरिका के संबंध में खटास देखने को मिल रही है

अमेरिका के कैलिफोर्निया के डेविस शहर में दिनांक 28 जनवरी को घटी एक घटना ने भारत को हतास किया। डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में महात्मा गाँधी की मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ की खबर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिससे भारत अमेरिका के इस अव्यहवार की आलोचना कर रहा है।

इससे भारतीये मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ये खबर सुनने के बाद काफी झटका लगा। जिससे भारत और अमेरिका के संबंधो में तनाव दिखा। ये घटना महात्मा गाँधी की 73वी  पुण्यतिथि से ठीक दो दिन पहले कैलिफॉर्निया के डेविस शहर में हुई। कुछ अज्ञात लोगों ने महात्मा गाँधी की मूर्ति के साथ तोड़ – फोड़ ही नहीं की बल्कि उनकी प्रतिमा का अपमान भी किया।

भारत ने 2016 में महात्मा गाँधी की मूर्ति उपहार में दी थी 

2016 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद। भारत ने डेविस शहर को महात्मा गाँधी की मूर्ति उपहार में दी थी। लेकिन भारत को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था। की हमारे देश के महात्मा गाँधी जी की मूर्ति के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होगा।

भारत ने इस घटना की आलोचना की

केंद्र सरकार ने इस घटना की आलोचना की, और वाशिंगटन डी.सी में भारत के दूतावास ने अमेरिका से इस घटना की जाँच करने की मांग की।

भारत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की 

भारत ने अमेरिका से कहा की, जो भी इस घटना के पीछे है उसके ऊपर जल्द से जल्द करवाई हो, और उन्हें  हिरासत में लेकर दण्ड दिया जाये। सैन फ्रांसिस्को में भी महावाणिज्य दूतावास ने अलग से डेविस शहर और स्थनीय अधिकारियो के समक्ष मामला उठाया है। इस प्रतिकिया की जाँच – पड़ताल की जा रही है, जिससे भारत को एक उम्मीद है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here