Home सुर्खियां Ambulance Accident Kills Four Persons in Karnataka| गाय को बचाने के चक्कर...

Ambulance Accident Kills Four Persons in Karnataka| गाय को बचाने के चक्कर में पलटी एंबुलेंस, मौके पर चार लोगों की मौत?

नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक के उडुपी से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर के अनुसार कर्नाटक के उडुपी में एक एंबुलेंस सड़क (Ambulance Accident In Karnatka)पर फिसल का टॉल प्लाजा से जा टकराई जिस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत (Ambulance Accident Kills Four Persons ) हो गई और वही इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident News in Hindi | मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को  50-50 हजार दिए जाएंगे, पढ़े खबर!

Ambulance Accident Kills Four Persons in Karnataka CCTV Footage Video Viral on Social Media Watch Accident Video | Karnataka Ambulance Accident News IN Hindi | गाय को बचाने के चक्कर में पलटी एंबुलेंस, मौके पर चार लोगों की मौत?
Ambulance Accident Kills Four Persons in Karnatka

Ambulance Accident Kills Four Persons in Karnataka

एंबुलेंस हमेशा से लोगों की जान बचाने के रूप में जाना जाता है। लेकिन कर्नाटका मैं उडुपी से एक ऐसे ही घटना सामने आई है जहां एंबुलेंस में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के उडुपी के बिंदुर में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस विशाल का टोल प्लाजा से टकरा गई इस हादसे मैं मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस गाय को बचाने के चक्कर में फिसल गई और टोल प्लाजा से जाकर टकरा गई इस हादसे में गाय की जान तो बच गई लेकिन 4 लोग इस हादसे के शिकार। इस पूरी घटना का वीडियो सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है जो इस बेहद खौफनाक घटना के बाद वायरल हो रहा है।

एंबुलेंस में सवार थे 7 लोग

पुलिस ने जानकारी दी इस एंबुलेंस हादसे में सवार चालक समेत चार लोगों की टोल प्लाजा पर मौत हो गई। इस एंबुलेंस में कुल 7 लोग सवार थे। यह एंबुलेंस एक मरीज को होना होन्नावार से कुंदापुरा अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रही थी। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और टोल प्लाजा के खंभे से टकरा गया।

ब्रेक लगाने की वजह से फिसली एंबुलेंस

एंबुलेंस हादसे की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस लेन में एंबुलेंस आ रही है उसी लेन पर आगे गाय बैठी हुई है। तेज गति से आते हुए एंबुलेंस को देखकर टोल प्लाजा के कर्मचारी उस बैठी गाय के पहले स्टॉपर को उठाने के लिए भागते हैं और उसे साइड कर देते हैं जबकि दूसरा कर्मचारी गाय को लेन से उठाता हुआ नजर आ रहा है इसी दौरान एंबुलेंस फिसल जाती है और जाकर खंबे से टकराती है। फुटेज को देखकर ऐसा लग रहा है कि एंबुलेंस चालक तेजी में था और उसने आगे गाय को देखकर ब्रेक लगाया जिसकी वजह से एंबुलेंस पलट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here