हेलो दोस्तों जैसा की आप जानते है किसान आंदोलन को ले कर कई इंटरनेशनल (international) ट्वीटस आ रहे है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ये सारे ट्वीट्स बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे है। हाल ही में अमांडा सर्नी (amanda cerny) ने भारतीय हस्तियों के इंटरनेशनल एक्ट्रेस व् सिंगर्स के ट्वीट्स को दुष्प्रचार बताने पर जबाव दिया।
किसान आंदोलन को लेकर एक और अमेरिकी एक्ट्रेस ने ट्वीट किया। एक्ट्रेस वीलॉगर अमांडा सर्नी (amanda cerny) ने ट्वीटर पर किसान अंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। अमांडा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है लेकिन वह इन ट्रोल्स का भी बखूवी जवाब दे रही है इंटरनेशनल एक्ट्रेस व् सिंगर्स के ट्वीट्स का जवाब भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस दे रहे है। जिनमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और करण जौहर ने ट्वीट किए, और किसान आंदोलन को उनकी बातों को दुष्प्रचार बताया। इसके बाद फिर से अमांडा सर्नी ने इन हस्तियों को ट्वीट कर जवाब दिया।
Mia Khalifa Supported the Farmer Movement News in Hindi – मिया खलीफा ने किसान आंदोलन किया समर्थन ?
अमांडा सर्नी (amanda cerny) ने बॉलीवुड हस्तियों को जवाब देते हुए लिखा। ” इन बेवकूफो को किसने हायर किया है जिन्होंने यह प्रोपेगैंडा लिखा है” पूरी तरह से असंबंधित हस्तियां भारत को तोड़ने के लिए रंजीस रच रही है और इसके लिए उन्हें पैसा भी मिला है ? अमांडा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन वृद्ध महिलाओं की तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पूरी दुनिया देख रही है। इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या फिर दक्षिणी एशियाई होने की जरूरत नहीं है। आपके पास केवल मानवता की भावना होना चाहिए।
मंगलवार को “मशहूर पॉप सिंगर रिहाना “ने ट्विटर पर किसान आंदोलन का समर्थन किया। इसके बाद दुनिया भर के लोग किसान आंदोलन में भाग लेने लगे। इसके बाद मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद अमांडा ने भी इंस्टाग्राम, ट्विटर पर अपना पक्ष रखा। अमांडा सर्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा। “दुनिया देख रही है “आपको इस मुद्दे को समझना चाहिए। और अभिव्यक्ति की आज़ादी, प्रेस की आज़ादी, मूल नागरिक अधिकारी जैसे श्रमिकों के लिए समानता और सम्मान की मांग करनी चाहिए। और सरकार को किसान के हित में कानून बदल देना चाहिए।
तो आज हमने जाना की किसान आंदोलन को इंटरनेशनल एक्ट्रेस व् सिंगर भी समर्थन कर रहे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई है। और लोग इन ट्वीट्स जवाब भी काफी तेज़ी दे रहे है। आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।