Home सुर्खियां Afghanistan Vs Pakistan News in Hindi: अफगानिस्तान ने भारत से मांगी मदद...

Afghanistan Vs Pakistan News in Hindi: अफगानिस्तान ने भारत से मांगी मदद तो पाकिस्तान तिलमिलाया, जाने कारण?

नमस्कार दोस्तों, अफगानिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कुछ समय से तना तनी चल रही है। लेकिन इसी बीच तालिबानी ने भारत से मदद मांगी है, जिसके बाद पाकिस्तान कह रहा है कि ये जंग को न्योता देना है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अफगानिस्तान ने भारत से चित्राल नदी पर बांध बनाने के लिए भारत से मदद मांगी है।

Afghanistan Vs Pakistan News in Hindi: When Afghanistan asked for help from India, Pakistan got irritated, know the reason? | अफगानिस्तान ने भारत से मांगी मदद तो पाकिस्तान तिलमिलाया, जाने कारण?

Afghanistan Vs Pakistan News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर इस नदी पर बांध बन जाता है, तो अफगानिस्तान में 340000 हेक्टेयर इलाके में सिंचाई हो सकेगी और 45 मेगावाट बिजली भी बन सकेगी। इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान पर भड़क गया है। पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जान अचकजई ने जंग की धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान को शामिल किए बगैर अफगानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान ने बांध बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया, तो इसे जंग की ओर जाने वाला माना जाएगा।

अफगानिस्तान ने भारत से मांगी मदद तो पाकिस्तान तिलमिलाया, जाने कारण?

पाकिस्तान इस बांध के खिलाफ विरोध कर रहा है क्योंकि इसके निर्माण से खैबर पख्तूनख्वा इलाके के 20 लाख लोगों को पानी की कमी हो सकती है। चित्राल नदी को कुनार नदी भी कहा जाता है, जिसका पानी काबुल नदी में मिलता है। पाकिस्तान सोच रहा है कि क्या यह नदी को काबुल नदी में मोड़ा जा सकता है। चित्राल नदी 150 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी लेकर अफगानिस्तान में बहती है। इसे मोड़ने पर अफगानिस्तान में सूखा हो सकता है।

2013 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चित्राल नदी पर 1200 मेगावाट बिजली निर्माण का समझौता हुआ था, जिसकी लागत 22400 करोड़ रुपए थी। पाकिस्तान ने करार को नजरअंदाज करके दासू बांध का निर्माण शुरू किया, जिससे चित्राल नदी का पानी परिवहन में कमी हो सकती है। अफगानिस्तान के तालिबान शासन को यह असहमति और पाकिस्तान पर आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here