Home सुर्खियां कई बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का...

कई बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

कई बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड- कई बड़े एक्टर को एक्टिंग के गुर सीखा चुके एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा अब इस दुनिया में नहीं रहे| उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है| ाकिंग गुरु रोशन तनेजा का निधन 87 साल की उम्र में हुआ| उन्होंने हिंदी फिल्म जगत के लोग जैसे शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को एक्टिंग का गुर सिखाया था| रोशन के बेटे रोहति तनेजा ने शनिवार की सुबह बताया की मेरे पिता का निधन शुक्रवार 9 बजकर 30 मिनट पर नींद में ही निधन हो गया| वह काफी समय से बीमार चल रहे थे|

roshan taneja passed away

शबाना ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “बीती रात को रोशन तनेजा (Roshan Taneja) के निधन की बुरी खबर मिली. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी.

अभिनेता राकेश बेदी ने लिखा कि मेरे लिए बेहद दुखद दिन है| मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल देहांत हो गया है| मेरे करियर को बनाने के लिए उनका एहसानमंद हूं|


रोशन तनेजा के घर में पत्नी मीथिका और दो बेटे रोहित और राहुल है| सांताक्रूज वेस्ट के विद्युत शवदाहगृह में शाम को 4.30 बजे हुआ रोशन तनेजा का अंतिम संस्कार| बता दें की रोशन कलाकारों को 1960 के दशक से एक्टिंग के गुर सिखाते चले आ रहे है| उनकी शुरुआत एफटीआईआई, पुणे से हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग की नींव रखी थी|

रोशन तनेजा को आखिरी विदाई देने के लिए बॉलीवुड से गोविंदा, अनिल कपूर, रत्ना पाठक, रजा मुराद और सिर्फ कवलजीत पहुंचे। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से ज्यादा कोई स्टार्स यहां नजर नहीं आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here