Home सुर्खियां Massive Fire in Marina Enclave Building in Mumbai | आग से बचने...

Massive Fire in Marina Enclave Building in Mumbai | आग से बचने के लिए महिला ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाने आग लगने का कारण!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई के मलाड से आग लगने की एक दुखद घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि बेहद भयानक है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के उपनगर मलाड (Malad) में शनिवार को 22 मंजिला इमारत के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने आग लगने की यह जानकारी साझा की है।

A massive fire broke out in a flat located on the third floor of Marina Enclave building in Jankalyan Nagar, Malad, Mumbai News in Hindi, Marina Enclave Building 3rd Floor Fire Reason

Massive Fire in Marina Enclave Building in Mumbai

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आग मुंबई मलाड के जनकल्याण नगर में मरीना एन्क्लेव इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह के करीब 11:30 बजे लगी थी। इस भीषण आग में घर में मौजूद सारा सामान राख हो गया है।

आग से बचने के लिए महिला ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाने आग लगने का कारण!

इमारत में आग लगने की सूचना तुरंत मुंबई दमकल विभाग को दी गई, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई। दमकल विभाग की टीम ने इमारत में लगी आग पर मात्र 15 मिनट में काबू पा लिया। लेकिन इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदने का प्रयास करती है, जिसकी मदद के लिए दमकल विभाग सीढ़ी लगाकर उतारने की कोशिश करते है, लेकिन लड़की हड़बड़ाहट में कूद जाती है।

Marina Enclave Building 3rd Floor Fire Reason?

मुंबई मलाड के जनकल्याण नगर में मरीना एन्क्लेव इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी भीषण आग का अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में आग लगी है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, अभी तक यह भी अनुमान नहीं लगाया जा सका है कि इस हादसे में कितना आर्थिक नुकसान हुआ है ? इमारत में आग लगने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया था, आग बुझने के बाद सोसाइटी वालों ने राहत की सांस ली। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो यह आग विकराल रूप ले सकती थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here