नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर रोज अपराध की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आ रही है। अब ताजा मामला उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से सामने आया है, जहां रविवार को 22 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके पूर्व मित्र ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
इसे भी पढ़े – Delhi Welcome Murder Case News: दिल्ली के वेलकम इलाके में मात्र 350 के लिए नाबालिक युवक की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
Woman Attacked With Knife in Delhi’s Shastri Park
दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक वारदात को पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क बुलंद मस्जिद के पास अंजाम दिया गया है। जहां आरोपी 23 वर्षीय शाह बाबू हसमत जहां से मिलने आया था, जो बिहार के किशनगंज इलाके में रहता। दिल्ली पुलिस को 3:25 पर सूचना मिली थी कि एक महिला के चाकू गोप दिया गया है और आरोपी शाह बाबू ने हसमत जहां के सिर, चेहरे और हाथ पर चाकू से वार कर दिया है। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार जारी है और स्थिति स्थिर बनी हुई है।
इसे भी पढ़े – Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में DTC इलेक्ट्रिक बस पलटी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
एक सनकी ने करीबी महिला को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार, महिला की हालत गंभीर
डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक आरोपी शाह बाबू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद किया गया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगाने की प्रयास कर रही है कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है और इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया?
दिल्ली में 350 के लिए नाबालिक का मर्डर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले मात्र 350 के लिए नाबालिक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसका एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहा है और फिर एक सिर फिरे की तरह डांस भी कर रहा है। दिल्ली में लगातार हो रहे इस प्रकार के अपराध पुलिस प्रशासन और आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी को दर्शाता है।