नमस्कार दोस्तों, स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से 1 दिन पहले देश में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बेहद दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है।एक तरफ पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां की जा रही है, लेकिन इस तैयारियों पर करते समय ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा झंडा) लगाते समय हाइड्रोलिक मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें जान माल दोनों का नुकसान हुआ है, जानते है की आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 3 लोगों की जान जा चुकी है, वही 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है। शिवराज सिंह चौहान अपने ट्वीट में लिखते है की ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना हुई, जिसमे 3 लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 14, 2021
अभी जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे के बाद वहां उपस्थित भीड़ आक्रोश में आ गई, और घटनास्थल के नजदीक प्रदर्शन करने लगी। लेकिन इसी दौरान एक और घटना हो गई, जी हां दोस्तों आपको बता दे की हादसे के कुछ देर बाद जब घटनास्थल पर प्रभारी नगर निगम के आयुक्त मुकुल गुप्ता पहुंचे तो भीड़ में से एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया, इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और निगम अधिकारियों को आक्रोशित भीड़ के बीच में से निकाला। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह दुखद खबर सामने आई है, इसका हमे बेहद दुःख है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।