नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से अपराधिक गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से सामने आया है, जिसने प्रशासन के बीच हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि जब पुलिस ही राज्य में सुरक्षित नहीं है, तो पुलिस जनता की रक्षा कैसे करेगी? जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली (Head Constable & His Wife Shot At in Delhi Burari) मार दी। यह जानकारी शनिवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साझा की है। तो चलिए विस्तार जानते है पूरा मामला क्या है ?
Head Constable & His Wife Shot At in Delhi Burari News
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात के तकरीबन 9:45 बजे के आसपास की है, जब दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे। अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावर कथित तौर पर हेड कॉन्स्टेबल का मोबाइल फोन और ₹4000 लूट कर ले गए, इस हमले में हेड कांस्टेबल के पेट में चोट आई है, जबकि उनकी पत्नी के चेहरे पर चोट आई है। हालांकि अब दोनों खतरे से बाहर है।
अज्ञात लोगों ने पुलिस के 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मारी!
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल और उनकी पत्नी पर हमले के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज वीडियो को खंगाला जा रहा है, आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।
लेकिन उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इस घटना के सामने आने के बाद दहशत का माहौल है, लोग प्रशासन से सवाल-जवाब कर रहे हैं कि बदमाशों के बीच पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं बचा है जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बन रहे।