नमस्कार दोस्तों, मणिपुर से एक बार फिर देश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मणिपुर की धरती से खौफनाक घटनाओं की खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब ताजा मामला मई के महीने का सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय महिला को उसके घर में जिंदा जला दिया (80 Year Old Woman Burnt Alive in Manipur) गया। पीड़िता महिला के बेटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते कुछ दिनों पहले मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घूमने का वीडियो सामने आया था, इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
80 Year Old Woman Burnt Alive in Manipur
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मई 2023 को कांकचिंग जिले के सेरो गांव में 80 वर्षीय एक विधवा महिला को उसी के घर में जिंदा जला दिया गया था। पीड़ित महिला का बेटा एक डॉक्टर है, बेटे का कहना है कि उनकी मां उम्र अधिक होने के कारण वह भाग नहीं पाई। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने पीछे रहकर हमें भागने के निर्देश दिए। जब हम वापस लौटे, तो हमें उनका जला हुआ शरीर मिला। हमलावरों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर आग लगा दी थी।’
Manipur Bus Accident News in Hindi | मणिपुर में टूर पर जा रही स्कूल बस पलटी, 15 छात्रों की मौत!
मणिपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला को घर में जिंदा जलाया, बेटे ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इबोम्चा मणिपुर पीपुल्स पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘मां को उनके ही घर में जिंदा जलाए जाने पर हमारे प्रधानमंत्री क्या कहेंगे।’ खबरें सामने आ रही है कि दादी की जान बचाने की कोशिश में इबोम्चा के भतीजे को भी गोली लग गई है। हालांकि, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सेरो बजार में एक उपद्रवी मारा गया है।
उनका कहना है, ‘क्या मणिपुर सरकार मैतेई लोगों को उनकी ही जमीन पर शरणार्थी की तरह रखने की योजना बना रही है? अगर मैतेई लोगों की उनकी ही जगह पर पर्याप्त सुरक्षा बल न देकर सुरक्षा नहीं कर सकते, तो सरकार क्यों है?’ बताया जा रहा है कि इबोम्चा के पिता सोरखईबम चूराचन मैतेई भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी भूमिका निभा चुके हैं। मणिपुर की हिंसा कहां जाकर थमेंगी ? इस पर आपका क्या कहना है ? कमेंट करके जरूर बताएं।