Home सुर्खियां 7 Laborers Died Of Suffocation In Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में...

7 Laborers Died Of Suffocation In Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत, के बाद एक मजदूर की गई ऐसे जान!

नमस्कार दोस्तों, आंध्र प्रदेश से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र प्रदेश के  काकीनाडा जिले में दम घुटने से 7 मजदूरों की मृत्यु हो गई, जबकि एक मजदूर की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह दुखद घटना पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में गुरुवार को ऑयल फैक्ट्री की है, जहा एक टैंकर में कुछ मजदुर सफाई करने के लिए उतरे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

UP Rajajipuram lucknow Bike & Scooty Accident CCTV Video | मौत के इस लाइव वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई!

7 Laborers Died Of Suffocation In Andhra Pradesh News in Hindi | आंध्र प्रदेश में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत:तेल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई के दौरान हादसा, 10 दिन पहले जॉइन की थी नौकरी

7 Laborers Died Of Suffocation In Andhra Pradesh News in Hindi

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह तकरीबन 9:30 बजे सभी मजदूरों को अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री के बंद पड़े टैंकर की जांच करने के लिए कहा गया।रेडप्पा ने मैनहोल से सबसे पहले टैंकर में  उतारा गया। जब कुछ देर तक कोई भी जवाब नहीं आया तो 3 अन्य मजदूरों को टैंक में उतारा गया, लेकिन जब उन्हें टैंक के अंदर सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो वह मदद के लिए चिल्लाने लगे।

आंध्र प्रदेश में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत, के बाद एक मजदूर की गई ऐसे जान!

उन मजदूरों को बचाने के लिए 3 और मजदूर टैंक में उतरे, लेकिन वह मजदुर भी जहरीली गैस के लपेटे में आने से बेहोश हो गए। इसके बाद शिवकुमार रेड्डी नीचे गए। आखरी में शिवकुमार रेड्डी टैंकर में उतरे, लेकिन जब उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो वह चिल्लाने लगे। इसके बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, सातवें मजदूर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और शिवकुमार रेड्डी (43) को तमिलनाडु के वेलुरु में ट्रांसफर कर दिया गया, जहा उनका इलाज किया जा रहा है और स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मृतक के परिजनों को मिलेगा कितने लाख का मुआवजा?

शुरुआती जांच में निकल कर सामने आया कि इस हादसे में मारे गए सभी मजदूरों ने 10 दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी, जिसमे एम रमेश (32), जी गोविंदा स्वामी (35), बी रामचंद्र (23), ए रेडप्पा (30), आर बाबू (30), अय्यम रेड्डी पल्ले के केशव (20) और बी वेंकट राजुलु (23)  शामिल है। मृतकों में से 5 मजदूर अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पडेरू के हैं, जबकि दो मंडल के पुलीमेरू गांव के हैं।  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री  फैक्ट्रीज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं थी।  अभी आशंका यही जताई जा रही है कि जहरीली गैस के कारण इन मजदूरों की मृत्यु हुई है।

इस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की गई है, जबकि कंपनी 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने पर सहमत हुई है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

10 Superhit Films Were Rejected by Shahrukh Khan | शाहरुख खान की 10 बड़ी फिल्में जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here