नमस्कार दोस्तों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कावड़ यात्रा भगवान की श्रद्धा के लिए श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है ताकि भगवान की उन पर असीम कृपा बनी रहे, लेकिन यूपी के हाथरस जिले (Hathras District) से एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी भी व्यक्ति को कांवड यात्रा करने के लिए सोचने पर मजबूर कर सकती है । खबर के अनुसार हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का एक जत्था जब हाथरस के सादाबाद पंहुचा, तो वह एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिस हादसे में 6 कांवड़ियों (6 Kanwadiya Died In UP Accident) की मौके पर ही मौत हो गई।
6 Kanwadiya Died In Hathras UP Accident News in Hindi
सावन के महीने में लाखों कावड़ यात्री इस कावड़ यात्रा में भाग लेते हैं। लेकिन बीते रात शुक्रवार को करीब 1:30 बजे ऐसी घटना सामने आई है जिस घटना में सभी कांवड़ियों को डरा दिया है। घटना के अनुसार एक उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अनियंत्रित डंपर ने कावड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया। इस घटना में मौके पर ही 6 कांवड़ियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए आगरा के अस्पताल में रेफर किया गया है। कांवड़ियों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना के बारे में बताते हुए आगरा के एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा कि हमें डंपर चालक के बारे में जानकारी मिली है और वह जल्दी पकड़ा जाएगा।
UP | 5 dead after Kanwar devotees from MP's Gwalior were mowed down by a truck in Hathras district during early hours, today pic.twitter.com/8UZjFzZMJM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
हरिद्वार के गंगाजल लेकर ग्वालियर आ रहे थे कांवड़िये
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर आ रहे था जहां यूपी के हाथरस (Hathras Accident) यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईईसी अलीगढ़ समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दुर्घटना करने वाले और उसके चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Truck mows down Kanwar devotees in Uttar Pradesh's Hathras, death toll rises to 6
Read @ANI Story | https://t.co/FvMpa0yv9b#ACCIDENT #mishap #Hathras #Hathras #UttarPradesh pic.twitter.com/sea0FyLcvM
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
लखनऊ मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हाथरस में बीते रात हुए सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मृत्यु पर लखनऊ के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिया कि घायलों का उचित उपचार करें और आर्थिक सहायता भी प्रदान करें। आपको बता दें यह सावन का महीना (Sawan Month) चल रहा है सावन के महीने में कांवड़ यात्रा चलती है जिस यात्रा पर देश के सभी गंगा घाटों से कावड़िए गंगा का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालय जाते हैं।