Home त्यौहार Bal Gangadhar Tilak’s jayanti 2023 Quotes Slogans Shayari Status | बाल गंगाधर...

Bal Gangadhar Tilak’s jayanti 2023 Quotes Slogans Shayari Status | बाल गंगाधर तिलक जयंती पर शायरी और अनमोल विचार!

भारत की आजादी के मुख्य नायकों में से एक रहे लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak Jayanti) की आज जयंती है| बता दें की तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को हुआ था| तिलक ही देश के पहले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने पूर्ण स्वराज की मांग की थी| इस मांग के बाद ब्रिटिशों के मन में एक डर पैदा होने लगा था| उन्हें आजादी की लड़ाई के दौरान कई बार जेल जाना पड़ा| उनके ऊपर राजद्रोह का केस भी चलाया गया| बाल गंगाधर तिलक से जुड़े कुछ बेहद ही अच्छे कोट्स, शायरी, स्लोगन, अनमोल विचार, इमेज आपके साथ शेयर किए जा रहे है| जिन्हे जिनकी मदद से आप तिलक जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है|

Bal Gangadhar Tilak’s jayanti 2023 (Wiki & Bio) | बाल गंगाधर तिलक जीवन परिचय, शिक्षा के स्तर बढ़ाने में योगदान!

बाल गंगाधर तिलक जयंती 2018 कोट्स, मैसेज, कविता, इमेज

बाल गंगाधर तिलक जयंती 2023 कोट्स

बाल गंगाधर तिलक को साल 1897-98 के दौरान 18 महीने की जेल हुई और फिर उसके बाद साल 1908-1914 उन्हें एक बार फिर जेल जाना पड़ा| तब तिलक को केवा छह महीने की जेल में रहना पड़ा था| तिलक ने जेल में रहते हुए ‘गीता रहस्य’ नाम की एक बुक लिखी| भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले तिलक भारत को आजाद होते हुए नहीं देख सके लेकिन भारत की आज़ादी में उनके योगदान को आज भी बड़ा सम्मान दिया जाता है| बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर आज उन्हें पूरा देश नम आँखों से याद कर रहा और श्रद्धांजलि दे रहे है|

1. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे.’

2. ‘धर्म और व्यावहारिक जीवन अलग नहीं हैं. संन्‍यास लेना जीवन का परित्याग करना नहीं है. असली भावना सिर्फ अपने लिए काम करने की बजाए देश को अपना परिवार बना मिलजुल कर काम करना है.’

3.’प्रगति स्वतंत्रता में निहित है. बिना स्वशासन के न औद्योगिक विकास संभव है, न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओं की कोई उपयोगिता है. देश की स्वतंत्रता के लिए प्रयत्न करना सामाजिक सुधारों से अधिक महत्वपूर्ण है.’

चंद्रशेखर आजाद जयंती 2023 कोट्स, शायरी, स्लोगन, कविता, इमेज

4.’भूविज्ञानी पृथ्वी का इतिहास वहां से उठाते हैं जहां से पुरातत्वविद् इसे छोड़ देते हैं, और उसे और भी पुरातनता में ले जाते हैं.’

5. ‘ये सच है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन ये भी सच है कि भारत के लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है.’

6.’यदि भगवान छुआछूत को मानता है तो मैं उसे भगवान नहीं कहूंगा.’

बाल गंगाधर तिलक जयंती 2018 कोट्स, मैसेज, कविता, इमेज

बाल गंगाधर तिलक जयंती मैसेज

– “यदि भगवान छुआछूत को मानते हैं, तो मैं उन्हें भगवान नहीं कहूँगा।” ~ बाल गंगाधर तिलक

– “क्या पता ये भगवान की मर्जी हो की मैं जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँउसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे दुखी होने से अधिक लाभ मिले।” बाल गंगाधर तिलक

– “यह सत्य है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता हैलेकिन यह भी सत्य है कि हमारे लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है।” बाल गंगाधर तिलक

– “भारत का तब तक खून बहाया जा रहा हैजब तक यहाँ सिर्फ कंकाल शेष ना रह जाएं।” बाल गंगाधर तिलक

बाल गंगाधर तिलक इमेज

बाल गंगाधर तिलक जयंती 2018 कोट्स, मैसेज, कविता, इमेज बाल गंगाधर तिलक जयंती 2018 कोट्स, मैसेज, कविता, इमेज

उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| हमारी ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here