Home सुर्खियां 26 january 2023 / Republic Day Chief Guest in India – इस...

26 january 2023 / Republic Day Chief Guest in India – इस साल गणतंत्र दिवस कौन होगा मुख्य अतिथि ?

2023 Republic Day Chief Guest: हेलो दोस्तों जय हिंद, आज हम बात करने वाले है 74वें गणतंत्र दिवस के चीफ़ गेस्ट (मुख्य अतिथि) के बारे में, दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी को राष्ट्रप्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में  26 जनवरी पर आमंत्रित किया गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महामारी के कारण इस साल के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में किसी विदेशी राष्ट्र प्रमुख या सरकार के मुखिया को आमंत्रित नहीं जायेगा। आपको जानकर हैरानी होगी 55 साल में यह पहला मौका होगा, जब भारत का गणतंत्र दिवस बिना मुख्य अतिथि के मनाया जाएगा। देश में महामारी नहीं होती तो कौन होता मुख्य अतिथि ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Republic Day Shayari: “गणतन्त्र दिवस” 26 January 2021 शायरी

इस साल गणतंत्र दिवस कौन होगा मुख्य अतिथि ?, 2021 Republic Day Chief Guest, 26 January 2021 Chief Guest in India the chief guest of republic day 2021 in India, Chief Guest of Independence Day 2021

बोरिस जॉनसन ने कोरोना के कारण किया था इनकार

इस साल 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाया गया था, उन्होंने अपने देश के बिगड़ते हालातों को मद्देनजर रखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने के दौरे को रद्द कर दिया है। पूरा विश्व आज महामारी से लड़ रहा है, और ऐसी स्थिति में किसी भी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या कोई प्रतिनिधि किसी अन्य देश के समारोह में शामिल होये यह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, इसी को ध्यान में रखते भारत सरकार ने फैसला लिया की 72वें गणतंत्र दिवस के मोके पर बगैर अतिथि के 26 जनवरी की परेड निकलेगी।

Happy Republic Day “गणतन्त्र दिवस” Images, Pics, Photos 2021

आखरी बार ऐसी परिस्थिति कब बनी थी ?

साल 1966 में भी भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ताशकंद में हुए निधन के कारण किसी अतिथि को 26 जनवरी के मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया था। 1966 में देश में बहुत सादगी के साथ अपना गणतंत्र दिवस मनाया था।

26 January 2021 Chief Guest in India

साल 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को बुलाया गया था, साल 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड को आमंत्रित किया गया था, साल 2017 में संयुक्त अरब अमीरात के क्रॉउन प्रिंस को आमंत्रित किया गया था, साल 2018 में वियतनाम के प्राइम मिनिस्टर गुयेन जुआन फुक को आमंत्रित किया गया था, साल 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा को आमंत्रित किया गया था, साल 2020 में यानी पिछले साल 26 जनवरी के मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो को आमंत्रित किया गया था, सन 2021 में कोरोनावायरस के चलते किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जा रहा। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Happy Republic Day “गणतंत्र दिवस” 2021: Wishes, Quotes, शायरी , Messages, & व्हाट्सप्प स्टेटस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here