Home सुर्खियां 22 Year Old TiK-Tok Star Pooja Chavan Suicide (Death) Case – तीसरी...

22 Year Old TiK-Tok Star Pooja Chavan Suicide (Death) Case – तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, BJP मंत्री ने आत्महत्या के लिए उकसाया ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं 22 वर्षीय टिक-टोक स्टार पूजा चव्हाण सुसाइड केस के बारे में। आपकी जानकारी बता दे कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के एक मंत्री पुणे में युवती की आत्महत्या के मामले में बुरी तरह घिर गए हैं। इस मामले से जुड़ी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के मंत्री पर पूजा चव्हाण को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। विपक्षी पार्टी के नेता  देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर जांच करने की मांग की है और साथ ही साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को भी लिखा है।

22-Year-Old TiK-Tok Star Pooja Chavan Suicide (Death) Case Live News in Hindi | - Suicide by jumping from 3rd floor, BJP minister incited suicide? | ऑडियो क्लिप हुई वायरल
Pooja Chavan Suicide

फडणवीस ने DGP को पत्र में क्या लिखा ?

विपक्षी पार्टी के नेता फडणवीस ने पत्र में राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को लिखते हैं कि पूजा चव्हाण की आत्महत्या से जुड़े 12 ऑडियो क्लिप उनके कार्यालय को भी मिले हैं। पुलिस को दिए गए पत्र के साथ-साथ ऑडियो क्लिप भी भेजी गई है, ऑडियो के सामने आने के बाद अब सवाल यह खड़ा होता है कि Pooja Chavan Suicide (Death) के लिए मजबूर किया गया है ? बंजारा समुदाय में काफी लोकप्रिय रही युवती को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने की गुहार लगाई जा रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह है पूरा मामला

पुणे में रह रही बीड जिले के परली की मूल निवासी 22 वर्षीय पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) ने रविवार आधी रात को इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी, यानी आत्महत्या कर ली थी। आपकी जानकारी बता दे की पूजा अपने भाई के साथ पुणे के हडपसर इलाके के महमंद परिसर में स्थित हैवन पार्क इमारत में रह रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक पूजा के विदर्भ के एक मंत्री से प्रेम संबंध थे। इसी रिश्ता के चलते पूजा ने आत्महत्या की है, ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, लेकिन आपको बता दे की पुणे पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की जांच जारी है। दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here