33 साल की महिला टीचर ने किया 15 साल के स्टूडेंट का यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार: चंडीगढ़ पुलिस ने एक 33 साल की महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट का यौन शोषण करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है| बता दें की यह इस टीचर पर आरोप है की उसने अपने यहाँ ट्यूशन पढ़ने आने वाले 15 साल के स्टूडेंट के साथ शारीरिक शोषण किया| यह महिला टीचर मार्च महीने से लगातार इस बच्चे के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना रही थी| जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार 24 मई को चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया|
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बच्चे के पेरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने इस महिला टीचर को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया| चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर संगीता जूंद ने बताया कि दसवी में पढ़ने वाला छात्र उसी मोहल्ले में रहता है जहां उसकी टीचर रहती है। टीचर इस छात्र को अपने घर बुलाकर ट्यूशन पढ़ाती थी।
कर्नाटक फ्लोर टेस्ट लाइव अपडेट: कांग्रेस पार्टी के रमेश कुमार बने स्पीकर, जल्द होगा बहुमत परिक्षण
छात्र की काउंसलिंग होने पर पता चला की यह महिला टीचर छात्र को लेकर ना केवल आक्रामक थी बल्कि पजेसिव भी थी। इस घटना के बारे छात्र के परिवार को तब पता चला जब वह पहली बार 22 मई को फैल होने के कारण महिला टीचर के पास बच्चे को ट्यूशन नहीं भेजने का फैसला लिया|
कनाडा: भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका, 15 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
जब महिला टीचर को इस बच्चे के परिवार के इस निर्णय के बारे में पता चला को महिला ने बच्चे को अपने कमरे में खींच कर अंदर से कमरा बंद कर दिया| महिला की इस हरकत से बच्चे के परिवार वाले घबरा गए और पड़ोसियों की सहायता को जैसे-तैसे छुड़ाया| लेकिन टीचर इस पर भी नहीं मानी और थोड़ी देर बाद छात्र के घर आ धमकी और कफ सिरप पी लिया। छात्र के माता-पिता ने पुलिस को कॉल किया और टीचर को अस्पताल ले जाया गया।
चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर्स ने जब बच्चे की काउंसलिंग की तो पता चला कि उसका शीरीरिक शोषण किया जा रहा था। टीचर ने छात्र को एक सिम कार्ड भी दिया हुआ था| जिससे वे एक दूसरे से बातें किया करते थे। चाइल्ड हेल्पलाइन की संगीता जूद ने बताया कि टीचर छात्र के साथ सेक्स करती थी और फोन पर उसे इमोशनल मैसेज भेजा करती थी।