Home सुर्खियां 12 Jamia RCA Students Selected for UPPCS जामिया के इन 12 छात्रों...

12 Jamia RCA Students Selected for UPPCS जामिया के इन 12 छात्रों ने करा नाम रोशन

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए एक सकारात्मक खबर लेकर आए, दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया (jamia millia islamia) कॉलेज से जुड़े तमाम स्टुडेंट्स ने फिर एक बार नाम रोशन किया है। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने पीसीएस-2018 के नतीजों का ऐलान गया है। जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंट कोचिंग अकेडमी (आरसीए) में कोचिंग और ट्रैनिंग करने वाले 12 स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है। सिलेक्ट हुई कि भारत सीमेंट उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट कमिश्नर, एसडीएम, रिजल्ट ट्रांसपोर्टेशन ऑफिसर बनेंगे।

12 Jamia RCA students selected for UPPCS
12 Jamia RCA students selected for UPPCS

आपको बता दें कि इस साल अगस्त में आरसीए में कोचिंग और ट्रेनिंग हासिल करने वाले 30 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम साल 2019 में हुआ था। यही नहीं हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सूची जारी की थी। जिसमे जामिया मिलिया इस्लामिया को पहला स्थान हासिल हुआ था। जामिया यूनिवर्सिटी ने इस मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को भी पीछे छोड़ दिया था।

यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी को और सभी 12 छात्रों को बधाई दी जा रही है। लेकिन कुछ लोग विवादित ट्वीट भी कर रहे है। गुलजार सिद्दीकी अपने ट्वीट में लिखते हैं कि “पढ़ो जामिया जिंदाबाद बढ़ो जामिया जिंदाबादRed heartUPSC में बेहतरीन कामयाबी के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 12 स्टूडेंट्स UP-PSC में SELECT हुए है, हौसले के साथ कॉम पढ़ती रही, बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं पूरे कार्यपालिका में हमारे बहुजन राज होगा और हम बता देंगे, इंसाफ कैसे होता है” आप इसे पढ़कर खुद अनुमान लगा सकते है, की इस ट्वीट के पीछे उनकी क्या मंशा है। हमारी ओर से सभी 12 छात्रों को ढेरों शुभकामनाएं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here