Home सुर्खियां Entire Family Missing From Himachal’s Kullu Manali: अयोध्या से कुल्लू मनाली जाने...

Entire Family Missing From Himachal’s Kullu Manali: अयोध्या से कुल्लू मनाली जाने को निकले एक परिवार के 10 लोग लापता, सभी के फोन स्वीच ऑफ

नमस्कार दोस्तों, हिमाचल के कुल्लू मनाली से हैरान करने वाली घटना निकाल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अयोध्या के नगर पंचायत कुमारगंज के पिठला गांव से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के लिए निकले एक ही परिवार के 10 सदस्य समेत 11 लोग अचानक लापता हो गए हैं। लापता हुए लोगों के परिजन अपनों को खोजने के लिए खोजबीन कर रहे हैं। किसी अनहोनी होने के आशंका से डर में नैनन में परिजनों ने कुमारगंज थाना पुलिस से रायता मांगी है। जिसके बाद कुमारगंज पुलिस ने हिमाचल पुलिस से संपर्क किया है।

Rapid Rail Station Slab Fell Eight Laborers Buried: मेरठ में रैपिड रेल स्टेशन का स्लैब गिरा, आठ मजदूर दबे, दो की स्थिति नाजुक!

10 people of a family who went from Ayodhya to Kullu Manali missing, | Entire Family Missing From Himachal's Kullu Manali | अयोध्या से कुल्लू मनाली जाने को निकले एक परिवार के 10 लोग लापता

Entire Family Missing From Himachal’s Kullu Manali

अब्दुल मजीद, पिठला गांव का निवासी, 62 वर्षीय थे और उन्होंने अपने दामाद रहबर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहकर मेहनती मजदूरी की थी। जून महीने में, अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पिठला में लौट आए। फिर, आठ जुलाई को वे परिवार के साथ कुल्लू मनाली की ओर निकले। उन्होंने नौ जुलाई को चंडीगढ़ बस अड्डे से दो बजकर चालीस मिनट के लिए रोडवेज की बस से सफर किया। इस दौरान, मनाली में उनके ससुर रहबर से अब्दुल मजीद का संपर्क हुआ था।

लापता लोगों के नाम और उम्र

लापता हुए सभी लोगों की पहचान सार्वजनिक की जा चुकी है, जिसमे अब्दुल मजीद (62), नाजिमा (60) पत्नी अब्दुल मजीद , बहार (42) , परवीन (40) पत्नी बहार, इश्तिहार (21) पुत्र अब्दुल मजीद, ओमाईसा सबना (19) पत्नी इश्तहार, करीना (18) पुत्री अब्दुल मजीद, वारिस अली (10) पुत्र बहार, मौसम (6) पुत्र बहार, अलमीरा (4) पुत्री बहार और अब्दुल मजीद के रिश्तेदार एजाज अहमद निवासी लालगंज चौराहा, कासिम अली का पुरवा तहसील मुसाफिरखाना-जिला अमेठी शामिल है।

अयोध्या से कुल्लू मनाली जाने को निकले एक परिवार के 10 लोग लापता, सभी के फोन स्वीच ऑफ

स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि  रात में व्यास नदी में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के पानी में सड़क, कई बसें और छोटे वाहन भी बह गये। यह सुनने के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई, तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही सभी लापता लोगों को ढूंढ लिया जाएगा। अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि यह सभी लोग किसी हादसे का शिकार हो चुके हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here