Home त्यौहार World Toilet Day 2020 Quotes Status in Hindi: 19 नवंबर को विश्व...

World Toilet Day 2020 Quotes Status in Hindi: 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस क्यों मनाया जाता है ?

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारे हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड टॉयलेट डे के ऊपर जोकि 19 नवंबर को आने वाला है। इसके अलावा आपको आज हमारे आर्टिकल में वर्ल्ड टॉयलेट डे के ऊपर काफी सारे कोट्स, शायरी और स्टेटस देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं। सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि वर्ल्ड टॉयलेट डे हमेशा 19 नवंबर को आता है। आपको बता दें कि पूरे विश्व भर में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।

इसे भी पढ़े: Swachh Bharat Abhiyan Quotes Shayari Status in Hindi

World Toilet Day 2020 Quotes Shayari Status Images in Hind, 19 November ko Vishv Sochalay Divas Kyon Manaya Jata Hai? | Why is World Toilet Day celebrated on 19 November?
World Toilet Day 2020

Vishv Sochalay Divas Kyon Manaya Jata Hai?

आपको हम बताना चाहते हैं की UN water वह संगठन है जिसने 2001 में world toilet day मनाया था। आपको बता दें कि इन दिन गंदगी जैसे मामलों से निपटने के लिए सुझाव ढूंढे जाते हैं। इसके अलावा देश के हर एक नागरिक से यह प्रार्थना करी जाती है कि कम से कम अपने देश को गंदा होने से बचाएं, ऐसा करने से उनका अपना फायदा हो सकता है। आपको बता दें की हमारे अपने इलाकों के आसपास के टॉयलेट में इतनी ज्यादा गंदगी रहती है कि हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस और डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के हम शिकार बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Swachh Bharat Abhiyan Poster, Slogan, Drawing, Charts, Painting

World Toilet Day Quotes Status in Hindi

जिस दिन हम सबके पास अपने प्रयोग के लिए एक शौचालय होगा मुझे पूर्ण विश्वास है कि उस दिन देश अपनी प्रगति की चरम सीमा पर पहुँच चुका होगा।

“जो मजा सुबह सुबह खेत में करने में है वो गुसलखाने में कहाँ”

मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना

घर की इज्जत बाहर न जाए,
शौंचालय घर में ही बनवाए

सुखीराम अब छोडो झाड़ी,
शौंचालय बनवा डालो पिछवाड़ी।

विश्व शौचालय दिवस 2020 शायरी स्टेटस

माँ बहनों को होगी तभी सुविधा,
जब शौंच जाने में ना हो कोई दुविधा |

लाइन किनारे बैठी चाची,
ट्रेन आई तो उठी हगासी ||

घर में जो शौंचालय बनवाए,
माँ बहनों की लाज बचाए ||

बेटी ब्याहो उस घर में,
शौंचालय हो जिस घर में ||

World Toilet Day Slogan in Hindi

जैसा कि आजकल 2020 में महामारी वाले हालात दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में और भी ज्यादा जरूरी है कि हम अपने आसपास के इलाकों को साफ सुथरा रखने की कोशिश करें ताकि हम भी अपने देश के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच तैयार कर सकें। यह तो हो गई विश्वा टॉयलेट दिवस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी अब हम आपके साथ में वर्ल्ड टॉयलेट डे के ऊपर काफी सारे कोट्स, शायरी और स्टेटस शेयर करने वाले हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आप चाहे तो इन सभी स्टेटस और शायरी को अपने सभी दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।

हम सब का एक ही नारा साफ़ सुथरा हो देश हमारा”

बहुत हो चुका अब ना करेंगे, खुले में शौंच को बंद करेंगे ||

भैया भाभी शर्म करो, खुले में हगना बंद करो ||

आँखों से हटाओ पटटी, खुले में न जाओ टटटी ||

लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबन्ध करों ||

सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ।

स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।

स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ

Conclusion

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि हर साल वर्ल्ड टॉयलेट डे किस दिन मनाया जाता है। इसके अलावा हमने यह भी जाना है कि वर्ल्ड टॉयलेट डे आखिरकार क्यों मनाया जाता है। इन सब के अलावा हमने यह भी जाना कि इस साल के बेस्ट वर्ल्ड टॉयलेट डे कोट्स, शायरी और स्टेटस कौन कौन से है। अगर आपको भी हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट करे। एक बार आप सभी को वर्ल्ड टॉयलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़े: स्वच्छ भारत अभियान शायरी स्टेटस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here