Home त्यौहार 25 सितंबर को क्यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे ? |...

25 सितंबर को क्यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे ? | World Pharmacists Day Quotes Status Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज हम World Pharmacists Day के बारे में बात करने वाले हैं। सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल World Pharmacists Day 25 सितंबर को है। इस दिवस को हर साल क्यो मनाया जाता है और इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय क्यों घोषित किया गया है इसके बारे में भी जान लेते हैं। इस दिवस को हर साल फार्मासिस्ट द्वारा मनाया जाता है। आपके मन मे सवाल होगा कि फार्मासिस्ट कौन होता है। फार्मासिस्ट उसको बोला जाता है जोकि हमारे लिए यानी विश्व के लिए दवा बनाने की जिम्मेदारी लेता है। इस दिवस पर हम सभी फार्मासिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं।

Why is World Pharmacist Day celebrated on 25 September? | World Pharmacists Day Quotes Status Shayari in Hindi | 25 सितंबर को क्यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे ?

25 सितंबर को क्यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे ?

चलिए आपको बताते हैं कि हर साल विश्व मे World Pharmacists Day क्यो मनाया जाता है। यह वे दिन होता है जब पूरी दुनिया के रक्षक यानी कि फार्मासिस्ट यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम हर साल अपने आस पास की जनता को बचाने की शपथ लेते हैं। इसी बात को ध्यान देते हुए हर साल World Pharmacists Day मनाया जाता है। अब सवाल यह है कि World Pharmacists Day को अंतरराष्ट्रीय क्यो घोषित किया गया है। इसका जवाब यह है कि जब कोई बीमारी पूरे विश्व मे फैलती है तो ऐसे में फार्मासिस्ट की यह जिम्मेदारी होती है कि विश्व भर में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बचाने के लिए भारी मात्रा में दवा बनाई जाए।

World Pharmacists Day Quotes Status Shayari in Hindi

आज आपको बताया गया है कि हर साल World Pharmacists Day क्यो आयोजित किया जाता है। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए आज यहाँ पर बेहतरीन World Pharmacists Day कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं। इन सभी
कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार को आप ऑनलाइन सोशल मीडिया यानी कि व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से साझा कर सकते हैं। आप सभी को World Pharmacists Day की हार्दिक शुभकामनाएं।

“एक अच्छा डॉक्टर बीमारी को ठीक कर देता है, लेकिन एक महान डॉक्टर कारण को ठीक कर देता है।”

“फार्माकोइनवायरनोलॉजी’ शब्द चिकित्सीय खुराक पर मनुष्यों और जानवरों को दी जाने वाली दवाओं के पर्यावरणीय प्रभाव से निपटने का प्रयास करता है”

“एक अक्षम डॉक्टर अभ्यास करता है, लेकिन एक सक्षम डॉक्टर प्रदर्शन करता है।”

“हम अक्सर दर्द निवारक दवाओं का श्रेय देते हैं जो समय बीतने के साथ दी जानी चाहिए, यह विश्वास कि वे दर्द को मार देंगे, या पानी जो उनके साथ था।”

“चिकित्सा कोई विज्ञान नहीं है; यह भूलों के नेटवर्क पर स्थापित अनुभववाद है।”

आज यहाँ पर बताया गया है कि हर साल World Pharmacists Day क्यो मनाया जाता है। इसके साथ में आज के लेख में यह भी बताया गया है कि World Pharmacists Day को अंतरराष्ट्रीय क्यो घोषित किया गया है। इसी के साथ मे आप सभी के लिए बेस्ट World Pharmacists Day कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं। अगर आपके पास World Pharmacists Day से जुड़ी कोई अन्य जानकारी है तो आप हमारे साथ में साझा कर सकते हैं। आप सभी को World Pharmacists Day की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here