Home त्यौहार विश्व मलेरिया दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स | World Malaria Day Quotes...

विश्व मलेरिया दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स | World Malaria Day Quotes Shayari Status Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी के लिए इस साल वर्ल्ड मलेरिया डे (World Malaria Day) 2023 कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। वर्ल्ड मलेरिया डे क्यों और किस लिए मनाया जाता है इसके बारे में तो हम बात कर चुके हैं लेकिन वर्ल्ड मलेरिया डे कोट्स शायरी और स्टेटस आजा आपके लिए सबसे पहले लेकर आए हैं।

Read Also – 🦟 डेंगू और मलेरिया मच्छर शायरी स्टेटस कोट्स | Dengue & Malaria Mosquito Quotes Shayari Status in Hindi

Best Collection of World Malaria Day Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter | विश्व मलेरिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

विश्व मलेरिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

मलेरिया मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है जो फीमेल एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है और पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2008 में मच्छरों के कारण बढ़ते हुए छुटकारा पाने के लिए इस दिन को घोषित किया गया था । बताना चाहते हैं कि विश्व मलेरिया दिवस पर आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी जाती है।

World Malaria Day Quotes in Hindi

ऐसा कहा जाता है इस बीमारी को सबसे पहले चीन में पाया गया था लेकिन अब यह पूरी दुनिया का एक बहुत बड़ा मुसीबत का कारण बन चुकी है। विश्व मलेरिया दिवस को हर साल इसी लिए मनाया जाता है ताकि लोगों को मलेरिया से होने वाली बीमारियां का जागरूकता फैलाई जाए और इस प्रकार मलेरिया जैसी बीमारी से निपटा जा सकता है इसके बारे में जागरूकता फैलाई जाए।

Read Also – World Malaria Day; विश्व मलेरिया दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? जानें लक्षण, बचाव और उपाय

“आवाज उठाओ, मलेरिया को जड़ से मिटाओ…।”

“चलो हम करते हैं, नियंत्रित मलेरिया को…।”

“मलेरिया से अपने परिवार को बचाओं, जागरूक बनों और मच्छरदानी अपनाओं…।”

“इंटरनेट से तुम अध्ययन करो, मलेरिया से बचने का उपाय करो…।”

“स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, घर-घर से मलेरिया को मिटाना है…।”

World Malaria Day Shayari in Hindi

हमारी देश की सरकार लगातार मलेरिया से निपटने के लिए कैंप लगाती रहती है लेकिन साथ ही साथ हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि लगातार अपने आसपास के इलाकों को साफ सुथरा रखा जाए। क्योंकि अकेले सरकार सब कुछ नहीं संभाल सकती है इसीलिए हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। मलेरिया बीमारी से कैसे निपटा जाए इसके बारे में तो आप अच्छे से जान चुके हैं।

“Svachchh Rashtra Banaana Hain, Ghar-Ghar Se Malaria Ko Mitanaa Hain…।”

“मलेरिया के बारें में सबको जागरूक बनाओं, और मलेरिया से सबकी जान बचाओ…।”

“हम सबको जागरुक हो जाना है, मच्छरों को दूर भगाना है…।”

“मलेरिया अधिकत्तर बरसात के मौसम में होता हैं, इससे बचे क्योंकि यह जानलेवा होता है…।”

“दूर होगी मलेरिया की बीमारी, जब होगी हम सबकी भागीदारी…।”

“आओ घर-घर में अलख जगाए, मच्छरों को मार गिराए…।”

World Malaria Day  Status in Hindi

लेकिन आज की जानकारी में विश्व मलेरिया दिवस कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं जिसे आप सोशल मीडिया की दुनिया में आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके साथ में आपको विश्व मलेरिया दिवस 2023 थीम बताने वाले है। इस बार 2023 में अवर प्लेनेट अवर हेल्थ थीम घोषित की गई हैं। इसका मतलब होता है अपने ग्रह और अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

“Malaria Se Bachav Kare, Ghar Me Savkshata Rakhe…।”

“बचाव करें अपना मलेरिया से, स्वच्छता रखें घर में …।”

“जन-जन को यह सन्देश पहुचाये, मलेरिया को दूर भगाए…।”

“जानलेवा हो सकता है मलेरिया, मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा करो …।”

जैसा कि हम देखते हैं पहले से ही करोना महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई है और अगर ऐसे में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा गया था पूरी दुनिया में प्रलय आ सकता है। आपको और हमको इस साल अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए साफ सफाई के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना चाहिए। यदि ऐसा करने में हम सफल हो गए थे हम अपने जीवन को और अपने धरती को बचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here