विश्व कैंसर दिवस “World Cancer Day” Image, Essay, Poem, Quotes, Slogan, Poster Speech: हर वर्ष विश्व भर में वर्ल्ड कैंसर डे (विश्व कैंसर दिवस) 4 फरवरी को मनाया जाता है, टेक्नोलॉजी आगे बढ़ चुकी है लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा मृत्यु कैंसर की चलती होती है। इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कैंसर कितनी बड़ी है बीमारी है। आज भी बहुत बड़ी संख्या में लोग कैंसर की बीमारी से गुजरे रहे हैं। इतना आधुनिक करण होने के बावजूद कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इस पद अभी तक कोई रोकथाम नहीं लग पाई है। इसी के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने निर्णय लिया कि विश्व भर में हर वर्ष 8 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना था कि कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से बताया जा सके। इसका एक मुख्य उद्देश्य यह भी था लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाए।
National Cancer Awareness Day Quotes in Hindi | राष्ट्रिय कैंसर जागरूकता दिवस 2021 Slogan
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें बताया गया था कि 2030 तक विश्व भर में कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो जाएगी। वही 2005 में 7.6 लाख लोगों की कैंसर के चलते मृत्यु हुई थी। जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। आने वाले कुछ सालों में यह आंकड़ा और भयंकर हो सकता है। यह तो हमने आपको विश्व कैंसर दिवस से संबंधित कुछ जानकारी दी है, जो कि आपको जानना बेहद जरूरी था। आगे हम बात करने वाले हैं विश्व कैंसर दिवस/ वर्ल्ड कैंसर डे इमेज, कोट्स, स्लोगन, फोटो, इत्यादि के बारे में। कुछ नहीं शुरु करते।
National Cancer Awareness Day Quotes in Hindi | राष्ट्रिय कैंसर जागरूकता दिवस 2021 Slogan
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध (Essay)
वैश्विक आधार पर एक दिन सभी लोगों को एक करने के द्वारा इसके एहतियाति कदम सहित इसके उपचार और इस महामारी के बारे में वास्तविक संदेश को फैलाने के साथ ही कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिये रणनीति बनाने की ओर सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, डबल्युएचओ के द्वारा सभी प्रयासों को याद करने के लिये पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसे कुछ नयी रणनीतियों की योजना के साथ ही कुछ नये कार्यक्रमों को लागू करने के लिये मनाया जाता है जो इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने में मदद करता है। ये कार्यक्रम वार्षिक आधर पर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (यूआईसीसी) और दूसरे प्रमुख स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में आयोजित किया जाता है।
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
वर्ल्ड कैंसर डे कविता (Poem)
वर्ल्ड कैंसर डे पर लोग या स्कूल के बच्चे कविता के माध्यम से कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करते हैं। हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा वर्ल्ड कैंसर डे कविताएं दी है। इनका इस्तेमाल करके आप अपने स्कूल या अपने दोस्तों के बीच या किसी अन्य के सामने वर्ल्ड कैंसर डे कविता सुना कर उन्हें जागरूक कर सकते हैं।
“महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि कितने वर्षों में
आपका जीवन लेकिन आपके वर्षों में कितना जीवन है। ”
***********
“आप जल्द ही आपके लिए एक दया भी नहीं कर सकते
कभी नहीं पता कि कितनी देर हो जाएगी।”
***********
“ओह, मेरे दोस्त, यह वह नहीं है जो वे आपसे दूर ले जाते हैं
मायने रखता है – बल्कि यह वही है जो आप छोड़ चुके हैं और आपके साथ हैं। ”
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
वर्ल्ड कैंसर डे इमेज (Image)
विश्व कैंसर दिवस पर आप इमेज के माध्यम से भी लोगों को कैंसर के होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर सकते हैं। हमने आपके लिए नीचे विश्व कैंसर दिवस एचडी इमेज दी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इन इमेज का इस्तेमाल इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर इत्यादि सोशल मीडिया पर कर सकते हैं।
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
वर्ल्ड कैंसर डे कोट्स और स्लोगन (Quotes & Slogan)
विश्व कैंसर दिवस पर आप कोट्स और स्लोगन का इस्तेमाल करके कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक कर सकते हैं। हमारी टीम ने बेहतरीन वर्ल्ड कैंसर कोट्स, और वर्ल्ड कैंसर स्लोगन नीचे दिए है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए कोट्स और स्लोगन जरूर पसंद आएंगे।
“छोटी चीज़ों का आनंद लें, एक दिन के लिए आप देख सकते हैं
वापस जाना और महसूस करना कि वे बड़ी चीजें हैं। ”
***********
“किसी भी समय आपके पास कहने की शक्ति है
इसका मतलब नहीं है कि कहानी कैसे समाप्त होने जा रही है। ”
- कैंसर एक बीमारी जरुर है, लेकिन वो लोगों को अंदर से मजबूत बना ती है.
- कैंसर – इससे लड़ाई करो.
- आशा की किरण लिए हुए कैंसर से लड़ाई करो.
- जो सही है, उसके लिए लड़ाई करो.
- कैंसर से लड़ना हमारा लक्ष्य है, हमारी अंतरात्मा के द्वारा हम उससे लड़ सकते है.
- आपने अगर उम्मीद को थामे रखा है, तो आपके लिए सब कुछ संभव है.
- अगर हमें अपनी ज़िन्दगी में इन्द्रधनुष देखना है तो उसके लिए पहले हमें भरी बारिश से गुजरना होगा
- साहसी बनने का मतलब यह नहीं कि आपके आस पास डर नहीं है. बल्कि यह तो दृढ़ निश्चय है कि डर से भी बढ़कर और महत्वपूर्ण चीजें आपके पास है.
- कैंसर से लोगों के शारीरिक क्षमता तो छीन जाती है, लेकिन यह लोगों के मन, दिल और आत्मा को तो कभी नहीं छू सकता है.
- कैंसर से एक लड़ाई की शुरुआत तो होती है, लेकिन पूरी उम्मीद और दृढ़ निश्चय के साथ आप इसे जीत सकते है.
वर्ल्ड कैंसर डे पोस्टर (Poster)
विश्व कैंसर दिवस पर स्कूल या कॉलेज में वर्ल्ड कैंसर डे पोस्टर बनाए जाते हैं, लेकिन गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर ढूंढने के बाद, आपको कुछ ज्यादा खास नहीं मिल पाता। इसको को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए वर्ल्ड कैंसर डे पोस्टर लेकर आए।वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया वर्ल्ड कैंसर डे/विश्व कैंसर दिवस लेख जरूर पसंद आया होगा। और भी अन्य दिवस बारे में पढ़ने के लिए हमारी साइट को फॉलो करें। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो हमें उत्साहित करने के लिए आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं। मनोरंजन और देश दुनिया, त्योहार इत्यादि के बारे में जाने के लिए हमारे साथ बन रहे।
National Cancer Awareness Day Quotes in Hindi | राष्ट्रिय कैंसर जागरूकता दिवस 2021 Slogan
वर्ल्ड कैंसर डे निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर