Home त्यौहार ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ? | Global Day...

ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ? | Global Day of Parents Quotes Shayari Status in Hindi

माता पिता का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। आज हम बात कर रहे हैं ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स के बारे में जोकि हर साल 1 जून को ही आता है। वैसे तो पेरेंट्स से जुड़े दिवस के ऊपर काफी सारे लेख देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यह एक दम नया लेख है। एक नई जानकारी जोकि सबसे पहले आपके लिए लायी गयी है। माता पिता के बारे में बस एक ही बात कहना चाहते हैं कि सभी इच्छाए उनकी वजह से ही मुमकिन हो पाती है। आज ना कोई शायरी है, ना कोई कोट्स। आज हम सिर्फ दिवस के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

पेरेंट्स डे स्पीच कोट्स Hindi कविता & Happy Parents Day – शायरी निबंध Whatsapp Status

Why is the Global Day of Parents celebrated, what is its history and what is its significance? Global Day of Parents Quotes Shayari Status in Hindi | ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ?

ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ?

ये दिवस क्यों मनाया जाता है, ये सवाल हर किसी के मन एक बार जरूर आता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि 1 दिन माता पिता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा इसे 2012 में आयोजित किया गया था। दुनिया भर के माता पिता को सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बोला था कि आज न कोई शायरी यहाँ पर है, और ना ही कोई कोट्स। फिर आज के लेख में क्या खास है।

पेरेंट्स का फुल फॉर्म क्या होती है ?  What is the Full Form of Parents?

आज आपको यहाँ पर ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स पर बेस्ट ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स ग्रीटिंग कार्ड्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसा कार्ड जोकि माता पिता को सम्मान देने के योग्य है। इनको आप डाउनलोड करके और हर बार की व्हाट्सएप, ट्वीटर या फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से साझा कर सकते है। इनको डाउनलोड करना बेहद आसान है। आसान इसलिए बनाया गया है ताकि साझा करने वाले को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। अलग अलग प्लेटफार्म से आपके लिए बेहतरीन ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स ग्रीटिंग कार्ड लाये गए हैं। यहाँ पर हर पिक्सल और हर साइज के कार्ड दिए गए हैं।

Why is the Global Day of Parents celebrated, what is its history and what is its significance? Global Day of Parents Quotes Shayari Status in Hindi | ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ?

  • आपको बताया गया है कि ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स आखिरकार क्यों मनाया जाता है?
  • इसका जवाब है माता पिता को सम्मान देने के लिए इस खास दिवस को मनाया जाता हैं।
  • इस दिन की सही शुरुआत कब से हुई थी?
  • इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 2012 में आयोजित किया गया था।
  • आज के लेख में क्या नया है?

आज आपको कोट्स शायरी के स्थान पर बेहतरीन ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स ग्रीटिंग कार्ड सबसे पहले देखने को मिल रहे हैं। जय हिंद।

Global Day of Parents Quotes in Hindi

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है l
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है l
हैप्पी पेरेंट्स डे.

माता पिता का साथ, उनका विस्वास,
जीवन का सच शुख है,
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा,
यही हमारा परम-धर्म है।
हैप्पी पेरेंट्स डे.

आपण आपल्या पालकांना खजिना पाहिजे,
ते तुमचे मोठे खजिना आहेत,
त्यांचे प्रेम सुवर्ण आहे,
आपण मोजू शकत नाही सर्वात मौल्यवान गोष्ट.
हे महान प्रेम आहे,
वर आकाश आणि मार्ग पोहोचत
पालकांसाठी शुभेच्छा

Global Day of Parents Shayari in Hindi

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती!
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती
हैप्पी पेरेंट्स डे.

फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो
बार नहीं मिलते, मिलने को तो हजारो लोग मिल
जाते है पर हजारो गलतियां माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते..!!!!
हैप्पी पेरेंट्स डे.

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…
हैप्पी पेरेंट्स डे.

Mom, Maa & Mother Full Form: मोम, माँ और मदर की फुल फॉर्म

Global Day of Parents Status in Hindi

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है ‪‎माँ‬ को,
उसके चेहरे पे न थकावट देखी,
न ममता में मिलावट देखी…
हैप्पी पेरेंट्स डे.

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली
हैप्पी पेरेंट्स डे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here