आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti Terrorism Day) हर वर्ष 21 मई को बनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी बलिदान दिवस को आतंकवाद दो दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
आतंकवाद विरोधी दिवस का उद्देश्य:
सभी के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिरकार आतंकवाद विरोधी दिवस का उद्देश्य क्या है ? तो चलिए आज हम आपके सवाल का जवाब देते हैं। आतंकवाद विरोध दिवस बनाने का उद्देश्य के सभी वर्गों के लोगों में आतंकवाद और हिंसा के खतरों तथा जनता, समाज और पूरे देश में पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसी उद्देश्य के तहत स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में आतंकवाद और हिंसा के खतरों से विद्यार्थियों और लोगों को जागरूक करना होता है। ताकि उन्हें यह स्पष्ट हो सके कि आखिर आतंकवादी कौन है। आगे हम आपके इस सवाल का भी जवाब देंगे की आतंकवादी किसे कहते हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं।
आतंकवाद किसे कहते है? – What is terrorism?
आतंकवाद एक प्रकार का माहौल कहां जाता है आतंकवादी एक व्यक्ति को कहां जाता है। आतंकवाद के तहत लोग समाज में हिंसात्मक और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। जिसके चलते समाज में डर का माहौल और आतंक फैलता है। आतंकवाद से संबंध रखने वाले लोग धार्मिक स्थानों राजनेताओं और देश को सुचारू रूप से चलाने वाली गतिविधियों पर अपनी पेनी नजर बनाए रखते हैं और उन्हें नष्ट करने की कोशिश करते हैं। यही नहीं आतंकवाद के तहत देश में सांप्रदायिक दंगे और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता। जिसे रोकने के लिए सरकार सख्त से सख्त आतंकवाद पर कदम उठाती है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को आतंकवाद नष्ट कर सकता है। आतंकवाद को रोकने के लिए स्वयं लोगों का इसके प्रति जागरूक होना भी बहुत जरूरी है। लोगों को मालूम होना चाहिए कि आप संवाद होता क्या है। ताकि वह आतंकवाद के जाल में ना फंसे। अक्सर आतंकवाद के लोग गरीब वर्ग के लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। इसलिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए सरकार ने आतंकवादी विरोध दिवस की स्थापना की थी।
आतंकवादी कौन है ? – Who is the terrorist
आतंकवादी एक संगठन और एक व्यक्ति भी हो सकता है. जैसे कि आई एस आई जो कि एक आतंकवादी संगठन है। जिसका मकसद सभी देशों में आतंकवाद फैलाना है। आतंकवादियों का मकसद केवल देश में आक्रोष फैलाना होता है और लोगों को मारना होता है। आतंकवाद आज सभी देशों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आए दिन भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराता रहता है, लेकिन भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ बड़ी फुर्ती के साथ एक्शन लेती है और उन्हें मार गिराती है। लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, आए दिन कई खबरें सामने आती रहती है जिसमें यह सामने आता है कि पाकिस्तान के आतंकी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की भारतीय सेना द्वारा मारे गए। आतंकी विरोध दिवस पर आप भी आतंकवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक कर सकते हैं। जय हिन्द।
आतंकवाद विरोधी कविता (Anti Terrorism Day Poem)
क्या नज़ारा हैं हैवानियत का
मासूमों के कत्ले आम काकहते हैं लिया हैं बदला
अपने बीवी बच्चो काओ कायरो
कभी शेर सा दहाड़ कर देखों
क्यूँ गीदड़ की तरह वार करते होलड़ना हैं तो सामने आओ
क्यूँ बीवी के पल्लू में छीपते होमाना
ये आतंक हुआ दुश्मन के धरातल पर
पर, इंसानियत हैं हमारे अन्दर भर-भर करदेंगे अपने भाईयों का साथ
लेकर हाथों में हाथहैं भारत माँ के लाल हम
लड़ेंगे और जीतेंगे हर एक जंग ||