Home त्यौहार अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Family Day Quotes...

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Family Day Quotes Shayari Status in Hindi

हेल्लो दोस्तों आपका हमारे हिंदी वेबसाइट dekh news में स्वागत है और आज हम इंटरनेशनल फैमिली डे के बारे में बात कर रहे हैं। इस जानकारी को जरूर पसंद करें और पढ़े भी जरूर। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। हम आपको बताना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय फैमिली दिवस 15 मई को आ रहा है और यह वास्तव में एक खुशी की बात है। आपको बता दें कि यह दिवस काफी सही समय पर आया है। क्योंकि हम सभी अपने परिवार के साथ में समय बिता रहे हैं और फैमिली के बारे में जान रहे हैं।

Family Shayari in Hindi – परिवार पर शायरी, परिवार प्रेम शायरी

Why is Antarrashtriya Parivar Divas celebrated? in Hindi, International Family Day Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp & Facebook | अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस शायरी स्टेटस कविता

Why is Antarrashtriya Parivar Divas celebrated? in Hindi

इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज हमारे पास आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय फैमिली यानी कि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए कोट्स, शायरी और स्टेटस है। पहले और अधिक शुरू करने से पहले हम आप सभी को सलाम करना चाहते हैं। अभी और भी है। आपको बता दें कि आज के जमाने में केवल एक परिवार ही है जिसके साथ मे हम सुरक्षित महसूस करते हैं। शायद आपके विचार भी कुछ इसी प्रकार के होंगे। हमे आपसे यही उम्मीद है। आज का यह आर्टिक्ल खास तौर आप सभी के परिवार वालो के लिए ही बनाया गया है। इसको जरूर शेयर करे।

पेरेंट्स का फुल फॉर्म क्या होती है ? & What is the Full Form of Parents?

International Family Day Quotes in Hindi

” परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है।”

अपनी माँ और बीबी दोनों की
बेपनाह इज्जत दो क्योंकि
एक तुम्हें दुनिया में लाई है
और दूसरी सारी दुनिया छोड़कर
तुम्हारे पास आई है.

परिवार में बुजुर्ग पर किसी को ना जाने कैसे गुस्सा आता है,
क्योंकि बुजुर्गों का आशीर्वाद तो हर मुसीबत से बचाता हैं.
Happy International Family Day

” मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता।”

International Family Day Status in Hindi

” जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए,
वो परिवार ही है जो साथ निभाए।”

” अजनबी दुनिया की उलझी हुई सी राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में।”

परिवार में बहुत सारा रूल होता हैं,
बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाला स्कूल होता है.

विवाह सात जन्म का बंधन है,
इसे निभाये रखना,
खुश रहो और अपने परिवार को
हमेशा खुश रखना.

International Family Day Shayari in Hindi

“Log masjidon main jannat talash kartay hain, Fursat itni nahi hoti ki qadam Maa ke choo Lein! World family day 2023.”

Why is Antarrashtriya Parivar Divas celebrated? in Hindi, International Family Day Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp & Facebook | अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस शायरी स्टेटस कविता

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस शायरी

जिस परिवार में माँ-बाप हँसते है,
उसी घर में भगवान बसते है.
Happy World Family Day

जब एक व्यक्ति को अपे परिवार के लिए
दुनिया से लड़ते देखा है,
तब मैंने हर डर को भी डरते हुए देखा है.
हैप्पी वर्ल्ड फैमिली डे

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं.

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई “परिवार” की तरह अनमोल नहीं होता.
Happy World Family Day

जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है,
जब मुश्किलों में कोई काम ना आये,
वो परिवार ही है जो साथ निभाये.
Happy International Family Day

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस स्टेटस

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं.

जीवन का सत्य –
कागज के पन्नो को एक साथ जोड़ने
वाली पिन ही कागजों को चुभती है,
ठीक उसी प्रकार जिन्दगी में –
परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है,
जो परिवार को जोड़ के रखता है.

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस कविता

कितना प्यार शब्द है “परिवार”
घर के कमजोर सदस्यों को भी देता है आधार.

आओ इस पल को यादगार बना ले,
जो बातें होंगी अभी, फिर करेंगे कहाँ,
हम भागते रहे धन के लिए हर जगह
सुख जो परिवार में है, वो मिलेगा कहाँ.
Happy Family Day

परिवार में जब एक-दुसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी-भी हिम्मत नहीं खोता हैं.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं

आपको बता दें कि एक अच्छे परिवार के बिना हम कुछ नही कर सकते हैं और परिवार ही हर इंसान की एक ताकत होती है जिसका इस्तेमाल वह वक्त बेवक्त कर सकता है। यानी कि किसी भी समय इसका इस्तेमाल और सही तरीके से प्रयोग कर सकता है। आपको इसका एहसास मुसीबत आने पर पता चलेगा क्योंकि इस समय तो आप स्वस्थ बैठे हैं और हमारे लेख को पड़ रहे हैं। अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह सामग्री पसंद आई है तो कृपया अपने परिवार के सदस्य के साथ अब अधिक से अधिक शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here