Home त्यौहार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Nurses Day Quotes...

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Nurses Day Quotes Shayari Status in Hindi

हेल्लो दोस्तों आपका हमारे हिंदी वेबसाइट dekh news में स्वागत है और आज हम अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के बारे में बात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस साल अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को आ रहा है और यह वास्तव में एक आश्चर्यजनक बात है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज हमारे पास आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए कोट्स, शायरी और स्टेटस है। पहले और अधिक शुरू करने से पहले हम सभी नर्सों को सलाम करना चाहते हैं। अभी और भी है।

ओपीडी फुल फॉर्म | OPD Full Form in Hindi and English

Why is Antarrashtriya Nurse Divas Celebrated in Hindi, Happy International Nurses Day Quotes Shayari Status in Hindi for Doctors, Whatsapp, Facebook, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Why is Antarrashtriya Nurse Divas Celebrated in Hindi

हर साल हम फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के दिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि यह दिन पूरी दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस दिन का भी सम्मान करना चाहिए। आज के इस दिन को और यादगार बनाने के लिए आप इस लेख में नर्स शायरी देख सकते हैं। आप दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से इन सभी को साझा कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि नर्स हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। और हम इस लेख के माध्यम से उनका सम्मान कर रहे हैं।

Coronavirus Lockdown in Real Superhero: कोरोना के समय में असली हीरो कौन ?

Why is Antarrashtriya Nurse Divas Celebrated in Hindi, Happy International Nurses Day Quotes Shayari Status in Hindi for Doctors, Whatsapp, Facebook, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है ?

International Nurses Day Quotes in Hindi

!!!भारतीय नर्स दिवस!!!
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को भारतीय नर्स दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

International Nurses Day Status in Hindi

स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाने वाली नर्सि क्षेत्र से
जुडी सभी नर्स बहनों को
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं

“माता पिता के बाद हमारे जीवन की
देखभाल नर्स ही करते है।”
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

International Nurses Day Shayari in Hindi

“एक नर्स दवा कम,
ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।”
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की समस्त नर्सिंग कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस शायरी

ना रातों को सो रही हो,
ना अपने दुखो में रो रही हो।
निजी सुखो को त्याग कर,
हैं देश से जुड़ाव तुम्हारा।
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

नर्स से बड़ा गुरु कोई नही नर्स कभी सलाह गलत देती नहीं चाहे दुर्योधन हो या अर्जुन

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस स्टेटस

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मुरत,
हर काम तेरा कमाल हैं।
हैं तहेदिल से आभार तुम्हारा,
तू इन्सानियत की मिसाल हैं।
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कोट्स

सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,निःस्वार्थ हैं बहाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,हैं जनमानस से लगाव तुम्हारा।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस को शुभकामना

ना रातों को सो रही हो,ना अपने दुखो में रो रही हो।निजी सुखो को त्याग कर,हैं देश से जुड़ाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,हैं जनमानस से लगाव तुम्हारा।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस को शुभकामना

तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो नर्स सब कहते हैं पर मेरे लिए तुम ही हो भगवान…

नर्स से बड़ा कोई संसार में इसकी कहानी है अपार नर्स से बड़ा कोई धर्म महीन इसमें समाए तीनों संसार

एक नर्स अस्पताल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि एक अच्छी और देखभाल करने वाली नर्स के बिना अस्पताल कुछ भी नहीं कर सकता है। और आज के युग में भी नर्स हमारे जीवन को बचाने के लिए इतनी महत्वपूर्ण चीजें कर रही हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि अस्पताल का 70% काम नर्स द्वारा किया जाता है। अब हम कह सकते हैं कि नर्स अस्पताल का महत्वपूर्ण स्तंभ है और हमारे जीवन का भी। अंत में हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। जय हिंद। आप सभी को।

Get Well Soon Quotes Status Messages in Hindi जल्द ठीक हो जाओ शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here