Home त्यौहार World Food Day History in Hindi | कब मनाया जाता है वर्ल्‍ड...

World Food Day History in Hindi | कब मनाया जाता है वर्ल्‍ड फूड डे (विश्व खाद्य दिवस) ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कब मनाया जाता है वर्ल्‍ड फूड डे ? इस धरती पर मौजूद हर एक जीव जंतु के लिए सबसे महत्वपूर्ण भोजन होता है, वही जब भोजन अधिकार की बात आती है तो भी  पोषक तत्‍वों से भरपूर भोजन हर व्‍यक्ति का मौलिक और बुनियादी अधिकार है, जो एक स्वस्थ जीवन देता है।

World Food Safety Day Quotes in Hindi|  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कोट्स 2023

World Food Day History in Hindi | When and Why was World Food Day Celebrated Theme Wiki Bio Details in Hindi, कब मनाया जाता है वर्ल्‍ड फूड डे (विश्व खाद्य दिवस) ?

When is World Food Day celebrated History in Hindi

विश्व भर में 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवसWorld Food Day ) मनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस दिन की शुरुआत सबसे पहले साल 1945 में रोम में ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ (Food and Agriculture Organization, FAO) द्वारा स्थापना की गई थी। यही कारण है कि प्रति वर्ष इस दिन को World Food Day  रूप में मनाया जाता है।

दुनियाभर के इतने देशों में 16 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड फूड डे मनाया जाता है।

विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य भुखमरी से पीड़ित लोगों को जागरुक करना है इसकी शुरुआत सबसे पहले खाद्य और कृषि संगठन के सदस्‍यों  ने की थी। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के 150 देशों में 16 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड फूड डे मनाया जाता है।

कब मनाया जाता है वर्ल्‍ड फूड डे (विश्व खाद्य दिवस) ?

दुनियाभर में कुपोषण (Malnutrition) के मामले दुनियाभर में कुपोषण (Malnutrition) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यही कारण है कि हर देश के लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके। एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में पोषक तत्व और एक अच्छा आहार लेना चाहिए। हर वर्ष कुपोषण के कारण लाखों-करोड़ों लोग अपनी जान गवा देते हैं, ऐसे में विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के मौके पर लोगों को जागरूक करना चाहिए।

विश्व में कई देश ऐसे मौजूद है जहां पर मूलभूत सुविधाएं तो छोड़िए खाने पीने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है, इन देशो में कुपोषण के मामले में सबसे अधिक देखने को मिलते हैं। अगर सभी देश मिलकर इस समस्या से लड़े तो कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सकता है, यह सुनने में असंभव लगता है लेकिन कहीं ना कहीं संभव है। विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के मौके पर हमे और आपको पर्ण लेना चाहिए की अपने आसपास के इलाके में कुपोषण से जूझ रहे लोगों की सहायता करनी है। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

World Zoonoses Day 2023 | वर्ल्ड जूनोसिस डे 6 जुलाई को क्यों मनाया जाता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here